#हादसा

June 5, 2024

ब्यास में डूबा नौसेना का जवान: घर का इकलौता बेटा था- छुट्टी मनाने आया था

शेयर करें:

हमीरपुर। पूरे देश की तरह ही हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। हिमाचल के निचले इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी में राहत पाने के लिए लोग खड्डों और नदियों में नहाने के लिए उतर रहे हैं। इससे उन्हें गर्मी से राहत जरूर मिल जा रही है, लेकिन इस लापरवाही भरे फैसले के कारण कई लोग हादसों का शिकार भी हो रहे हैं।

नदी में डूब गया नौसेना का जवान

इसी तरह का एक मामला हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के तहत आते नादौन से सामने आया है। जहां मझोग गांव के साथ बहती ब्यास नदी में डूबने से एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, जान गंवाने वाला सचिन राणा नाम का यह युवक 5 साल पहले ही नौसेना में भर्ती हुआ था।

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल

इकलौते जवान बेटे की मौत के बाद घरवाले सदमे में हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सचिन के परिवार वालों का कहना है कि उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होनें बताया कि सचिन 5 साल पहले ही भारतीय नौसेना में भर्ती हुआ था। यह भी पढ़ें: 150 मीटर गहरे नाले में गिरी टाटा सूमो, दो लोग थे सवार

छुट्टी पर आया था: माता-पिता और बहन को छोड़ गया

इन दिनों वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसे घर आए हुए तकरीबन 20 दिन हुए थे। परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। सचिन घर में उनका इकलौता कमाने वाला बेटा था। सचिन अब पीछे अपने माता-पिता के साथ-साथ एक छोटी बहन को छोड़ गया है।

दोस्तों के साथ नहाने गया था

बताया जा रहा है कि सचिन अपने दोस्तों के साथ ब्यास नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। जब उसके दोस्त नदी के किनारे बैठे मस्ती करने में व्यस्त थे तब सचिन पानी कूद गया और नहाने लगा। लेकिन काफी देर तक वह पानी से बाहर नहीं आया और उसके दोस्तों को भी उसके पानी में उतरने का ध्यान नहीं रहा।

अस्पताल भी ले गए मगर देर हो चुकी थी

इसी दौरान घटनास्थल के पास ही एक ढलान पर कार्य कर रहे कुछ लोगों ने जब युवक डूबते देखा, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया कि कोई नदी में डूब रहा है। शोर सुनकर जब सचिन के दोस्तों ने अपने साथी को डूबता पाया तो वे उसे जल्दी से नदी से बाहर निकालकर नादौन के नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। यह भी पढ़ें: मायके से ससुराल लौट रही महिला को रास्ते में आया चक्कर, स्वर्ग सिधारी मगर अस्पताल पहुंचने तक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी और वहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि नादौन थाना प्रभारी बाबूराम शर्मा ने की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख