नादौन (हमीरपुर)। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की स्कूटी से उतरते ही मौत हो गई है। यह व्यक्ति स्कूटी से उतरते समय अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि इस शख्स ने जल्दी पहुंचने के लिए स्कूटी सवार से लिफ्ट ली थी। मामला हमीरपुर जिला के नादौन क्षेत्र का है।
स्कूटी से उतरते जमीन पर गिरा शख्स
दरअसल पुलिस थाना नादौन के तहत आते कस्बा बड़ा के बाजार में एक शख्स की स्कूटी से उतरते समय गिरने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 70 वर्षीय मोती राम पुत्र शंकर दास गांव दोबड खुर्द डाकघर बड़ा तहसील नादौन के रूप् में हुई है। मोती राम को बाजार जल्दी पहुंचना था, जिसके चलते उसने वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार रोहित नाम के एक युवक से लिफ्ट मांगी।
यह भी पढ़ें: लेह में शहीद हुआ हिमाचल का शुभम, डेढ़ महीने पहले आया था घर
इलाज के दौरान हुई मौत
रोहित ने भी बुजुर्ग को लिफ्ट दे दी और उन्हें बाजार तक ले आया। यहां जब वह शराब के ठेके के पास बुजुर्ग को उतारने लगा तो बुजुर्ग अनियंत्रित हो गया और जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने से मोती राम के सिर पर चोट लग गई। बेहोशी की हालत में मोती राम को नादौन अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: घर से 20 किलोमीटर दूर बहकर पहुंची थी महिला: देह बरामद
घर में अकेला ही रहता था व्यक्ति
बताया जा रहा है कि मोती राम घर में अकेला ही रहता था, जबकि उनका बेटा नौकरी के चलते बाहर रहता है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोती लाल के बेटे को सूचित किया। इस संबंध में थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।