हमीरपुर। हिमाचल में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ऐसा ही एक बड़ा हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां एक कार के ऊपर ट्रांजिट मिक्सचर ट्रक आ गिरा। इस हादसे में कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। यह हादसा हमीरपुर जिला के पुलिस चौकी टौणीदेवी से महज 200 मीटर की दूरी पर हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू की।
कार पर गिरा ट्रांजिट मिक्सचर ट्रक
बताया जा रहा है कि ट्रांजिट मिक्सचर ट्रक एक ट्राले पर लोड कर कहीं ले जाया जा रहा था। जब यह दरकोटी गांव के पास पहुंचा तो अचानक से ट्रांजिट मिक्सचर ट्रक ट्राले से असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया। इस हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे के समय कार में कोई भी सवार नहीं था, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो जाता।
तनावपूर्ण हुआ माहौल
घटना के बाद कार मालिक और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी, लेकिन दोनों पक्षों में सहमति बनने के बाद किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है। हालांकि हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दिवाली की रात घर भी नहीं पहुंच पाया युवक, दीवार से टकराई बाइक
ट्राले में लोड किया था ट्रांजिट मिक्सचर
बताया जा रहा है कि राजमार्ग निर्माण कार्य में जुटी कंपनी का एक ट्रांजिट मिक्सचर एक महीना पहले दरकोटी में अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया था। कंपनी ने उसे खाई से निकाल कर सड़क किनारे खड़ा किया था। दो दिन पहले ही कंपनी ने एक ट्राले को मंगवा कर क्रेन की मदद से ट्रांजिट मिक्सचर को उसपर लोड करवाया। ट्रांजिट मिक्सचर को लेकर ट्राला अभी मात्र 50 मीटर की दूरी पर ही पहुंचा था कि ट्राले से ट्रांजिट मिक्सचर लुढ़क गया और सड़क किनारे खड़ी कार पर गिर गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो पैराग्लाइडर्स ने गंवाई जा*न, ये बताया जा रहा कारण
दोनों पक्षों में बनी सहमति
ट्रांजिट मिक्सचर के गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और ट्राला चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राले को पुलिस चौकी में खड़ा करवाया। इस बीच चालक को भी पुलिस चौकी ले गई। लेकिन बाद में दोनों पक्षों की सहमति बनने पर मामला दर्ज नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें : संजौली मस्जिद विवाद: अवैध निर्माण गिराने के आदेश को अदालत में दी चुनौती; जानें डिटेल
क्या कह रहे स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों की मानें तो कर्मचारियों और ट्राला चालक ने ट्रांजिट मिक्सचर को ट्राले में लोड करने के उपरांत बांधा नहीं गया था। इससे वह गाड़ी पर पलट गया। वहीं चौकी प्रभारी यशविंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घटना में एक कार को काफी नुकसान हुआ है। दोनों पक्षों में सहमति बनने पर मामला दर्ज नहीं हुआ है।