हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला की एक सड़क पर उस समय कोहराम मच गया, जब लोगांे से भरी एक कार अनियंत्रित होकर पुल से सीधे गहरे नाले में जा गिरी। हादसे के समय कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। यह सभी लोग जम्मू के रहने वाले थे और बाबा बालक नाथ मंदिर में माथा टेक कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
चोबू पुल से 50 मीटर गहरे नाले में गिरी गाड़ी
यह हादसा हमीरपुर जिला के रंगस में हुआ। राष्ट्रीय उच्च मार्ग शिमला-धर्मशाला पर नौहंगी के पास जम्मू की एक निजी गाड़ी अनियंत्रित होकर चोबू पुल से सीधे 50 मीटर गहरे नाले में जा गिरी।
यह भी पढ़ें: पुलिस के पहरे में हुआ विवाहिता का अंतिम संस्कार, मां को ढूंढ रहा 6 माह का बच्चा
इस गाड़ी में एक परिवार के सात लोग सवार थे। जिसमें तीन महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। हादसे के बाद गाड़ी में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई।
पुल के नीचे से आ रही थी चिल्लाने की आवाजें
यह गाड़ी हमीरपुर से नादौन की तरफ जा रही थी। गाड़ी के नाले में गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और नादौन पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई। गाड़ी में सवार सभी घायलों को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया।
यह भी पढ़ें: कर्मचारियों की चिंता दूर करेंगे CM सुक्खू: बुलाई वित्त विभाग की बड़ी बैठक
प्रत्यक्षदर्शी विनोद कुमार एवं ग्राम पंचायत नौहंगी के उप प्रधान प्रकाश चंद ठाकुर ने कहा कि वह वहां से गुजर रहे थेए तभी अचानक एक गाड़ी के पुल से नीचे गिरने की जोर की आवाज आई। गाड़ी रोक कर नीचे देखा तो घायलों के चिल्लाने की आवाजें आने लगीं।
बाबा बालक नाथ मंदिर से जम्मू लौट रहा था परिवार
इस हादसे में परिवार के छह सदस्यों को चोटें आई हैं, जबकि एक सदस्य की बाजू में गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नादौन पुलिस थाना प्रभारी बाबू राम शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घायलों की जानकारी ले ली है साथ ही उनके बयान भी दर्ज कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: घर बैठे YouTube से कमा सकते हैं लाखों रुपए, स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरी जानकारी
गाड़ी जेएंडके नंबर की है और इसमें सवार लोग बाबा बालक नाथ मंदिर से वापस जम्मू लौट रहे थे। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।