हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में जंगल की आग ने तांडव मचा रखा है। इस सब के बीच सूबे के हमीरपुर जिले से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जहां आग की चपेट में आने के कारण एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। मृतक महिला का नाम निक्की देवी बताया गया है, जिनकी उम्र 75 साल थी।
भगेटू गांव की रहने वाली निक्की देवी अपने खेतों में काम करने के लिए गई हुई थीं। इसी दौरान जंगल में लगी आग खेतों तक पहुंच गई और उसी की चपेट में आने से महिला जिन्दा झुलसकर मर गई। महिला की मौत होने का पता पहले परिजनों को चला, जो जंगल से उसके शव को लेकर घर आए और पुलिस को इस बारे में सूचित कर दिया।
उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में भिजवा दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नियमानुसार छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है।
हिमाचल से जुड़ी दो ताजा ख़बरें यहीं पढ़ें
CM के जिले में जल संकट: तीन दिन में एक बार पानी
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला हमीरपुर पानी के संकट से जूझ रहा है। हमीरपुर में पड़ रही भयंकर गर्मी के बीच पेयजल योजनाओं पर जल संकट का खतरा मंडराने लगा है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को तीन दिन में एक बार पानी की सप्लाई मिल पा रही है।
पूरी खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें
रेप के आरोपी ने हवालात में निगला जहर
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला सिथित सुंदरनगर थाने में बंद आरोपी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। आरोपी पर शादीशुदा महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था।
पूरी खबर पढने के लिए यहां क्लिक करें