भोरंज (हमीरपुर)। हिमाचल में पिछले एक माह में ही प्रदेश ने सात जवानों को खो दिया है। अब एक ऐसे ही जवान की मौत हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुई है। यह जवान छुट्टी पर घर आया था। इसी बीच अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया, उसकी मौत हो चुकी थी। जवान की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है।
हमीरपुर के भोरंज के जवान की हार्ट अटैक से मौत
यह जवान इंद्र सिंह उपमंडल भोरंज के भौंखर गांव का रहने वाला था। जवान सीएम सुरक्षा बल बीएसएफ में 99 बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात था। जवान की मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है। मृतक जवान की पहचान 53 वर्षीय इंद्र सिंह पुत्र रूप लाल निवासी भौंखर गांव के रूप में हुई है। जवान 20 जुलाई को छुट्टी पर घर आया था और उसे छह अगस्त को वापस जाना था।
यह भी पढ़ें: स्पीति की पिन वैली में फटा बादल, महिला मलबे में बही- चली गई जा*न
सेना की टुकड़ी ने दी सलामी
बीती रात को जवान की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन उसे एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत की सूचना परिजनों ने उसके हैड क्वार्टर में दी। जिसके बाद सेना के जवान हवलदार इंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में पहुंचे और उसे सैनिक सम्मान के साथ सलामी देकर अंतिम विदाई दी गई।
यह भी पढ़ें: दो बच्चों के साथ मलबे में दफन हुई कल्पना, कुछ घंटे पहले बनाई थी रील
पत्नी के अलावा बेटा और बेटी रह गए अकेले
इंद्र सिंह के घर में उसकी पत्नी के अलावा बेटा और बेटी हैं। जवान की इस तरह से अचानक मौत से जहां पूरा परिवार सदमें में है, वहीं गांव में भी मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें: मारकंडा पुल के नीचे नदी में मिली युवती की देह, कैसे गई जा.न; जल्द होगा खुलासा
जवान को अंतिम विदाई देने के लिए प्रशासन की तरफ से एसडीएम भोरंज संजय स्वरूप, डीएसपी आईएएस सचिन हिरेमठ साई, एसएचओ निर्मल सिंह, सीमा सुरक्षा बल सेना के अधिकारी राजेश कुमार यादव, सूबेदार बलवीर सिंह, करतार चंद, सुनील कुमार, संजय कुमार व कुलवीर चंद के अलावा भारी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।