#हादसा
January 24, 2025
हिमाचल: बाइक पर घर लौट रहा था शख्स ट्राले ने भेज दिया परलोक
हमीरपुर में सड़क हादसा: ट्राले से टकराई बाइक, युवक की मौत
शेयर करें:
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। आए दिन हादसों से संबंधित विभिन्न थानों में मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब प्रदेश के हमीरपुर जिला से सड़क दुर्घटना का एक ताज़ा मामला सामने आया है। यहां पुलिस चौकी भोटा के तहत आते क्षेत्र में एक बाइक सवार की एक ट्राले के साथ टक्कर हो गई।
इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि ट्राले से टक्कर के बाद बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान 35 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र कमलेश चंद निवासी गारा गांव के रूप में हुई है। भूपेंद्र अल्ट्राटेक कंपनी की बिलासपुर शाखा में नौकरी करता था। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें: 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोग स्वर्ग सिधारे; पसरा मातम
बताया जा रहा है कि यह हादस उस समय हुआ जब अपनी बाइक पर सवार होकर बिलासपुर से अपने घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह ठमाणी के पास से गुजर रहा थाए तभी शिमला हमीरपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्राले से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार भूपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: घर से मजदूरी करने निकले भाइयों को टिप्पर ने उड़ाया, पसरा मातम
सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्राला चालक को गिरफ्तार करके उसके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। सुचना के अनुसार ट्राला चालक गलत दिशा से आ रहा रहा था। इतने में बाइक सवार एकाएक तेज रफ़्तार से इस ट्राले से टकरा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: घर के पास दहका जंगल, महिला का घुट गया दम, 3 बच्चों को छोड़ गई अकेला