#हादसा

September 8, 2024

हिमाचल: तीन साल के बच्चे पर गिर गई बाइक, खेल रहा था बेचारा

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल में आए दर्दनाक सड़क हादसे हो रहे हैं। जिसमें कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यह हादसा कहीं सड़क पर नहीं बल्कि घर के आंगन में ही हो गया है। इस हादसे में एक तीन साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चे की मौत से पूरा परिवार सदमे में है। यह हादसा हमीरपुर जिला के उपमंडल बिझड़ी से सामने आया है।

बच्चे पर गिर गई बाइक

दरअसल घर के आंगन में एक बाइक खड़ी की हुई थी। वहीं घर का तीन साल का बच्चा वहीं बाइक के पास खेल रहा था। इसी बीच अचानक से बाइक बच्चे के ऊपर गिर गई। जिससे बच्चा बेसुध हो गया। हालांकि परिजनों ने तुरंत ही बच्चे को बाइक के नीचे से निकाला और उसे अस्पताल ले गए। लेकिन बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। यह भी पढ़ें: कंगना की फिल्म में लगेंगे तीन कट, होंगे 10 बदलाव, रिलीज का रास्ता हुआ साफ

घर के आंगन में हो गया हादसा

यह मामला बीती रोज शनिवार शाम को थाना बड़सर के तहत सामने आया है। मृतक बच्चे की पहचान तीन वर्षीय अर्थव पुत्र अमित कुमार निवासी पंचयात बिझड़ी गांव ढूढ़ार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि आंगन में बाइक स्टैंड पर खड़ी की थी। लेकिन अचानक से बाइक का स्टैंड निकल गया और बच्चा बाइक के नीचे दब गया। गंभीर घायल अवस्था में बच्चे के परिजन उसे बड़सर अस्पताल लाए, लेकिन बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल छोड़ने वाले हैं 100 इंडस्ट्रियलिस्ट, CM सुक्खू के कान खड़े, दिया बड़ा बयान

माता पिता का इकलौता बच्चा था अर्थव

बड़सर अस्पातल में मौजूद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। अर्थव अपने माता पिता का इकलौता बच्चा था। अथर्व के पिता अमित सब्जी का कारोबार करते हैं, जबकि उनकी पत्नी गृहिणी हैं। बच्चे की मौत से घर के साथ साथ पूरे गांव में शौक का माहौल बन गया है। अपने इकलौते बच्चे का शव देख कर माता पिता दोनों बेसुध हो गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल के बड़े अस्पताल की लापरवाही, डिलवरी के बाद महिला को लगाए गलत टांके

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

वहीं अस्पताल प्रबंधन से सूचना मिलने के बाद बड़सर थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान दर्ज किए। बड़सर थाना प्रभारी प्रवीण राणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने धारा 194 के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं और आगामी जांच की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख