हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। युवक की तालाब में डूबने से मौत हुई थी। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक के परिजन एक समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। युवक उनके जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चला गया और वहां डूब गया। युवक की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहा था अंकुश
मृतक युवक की पहचान अंकुश पुत्र कुलदीप चंद के रूप में हुई है। जो बड़सर उपमंडल के तहत आने वाले गांव पलाता का रहने वाला था। अंकुश ने बीएससी तक पढ़ाई की थी। वर्त्तमान में वह उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक युवक के पिता कुलदीप चंद सेवानिवृत्त अध्यापक हैं और भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं।
दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था युवक
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर को जब अंकुश का परिवार बिझड़ी में पारिवारिक समारोह में गया हुआ था। तब अंकुश अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने चला गया था।
यह भी पढ़ें: पिता की लाडली थी 19 साल की चांदनी, करंट लगने से गई जा.न
इसी दौरान युवक ने पानी में डूबकी लगाई और जब काफी देर बाद भी वह पानी से नहीं निकला तो उसके दोस्तों ने आस पास के लोगों को सहायता के लिए बुलाया। वहीं पुलिस को भी सूचित किया।
दो घंटे के सर्च अभियान के बाद मिला युवक का शव
सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से अंकुश की तलाश शुरू की। करीब 2 घंटे तक चले सर्च अभियान के बाद अंकुश का शव बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: यहां आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं ओवदन
पुलिस ने अंकुश की तलाश के लिए नंगल से गोतोखोरों की टीम को भी बुला लिया था। लेकिन गोतोखोर की टीम के पहुंचने से पहले ही अंकुश का शव मिल गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल/पंजाब.. शानन प्रोजेक्ट पर किसका अधिकार, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री का बड़ा बयान
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं युवक के साथ नहाने आए अन्य युवकों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं समारोह में शामिल होने गए परिजनों को जब अंकुश के डूबने का समाचार मिला तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
पुलिस ने दर्ज किया परिजनों का बयान
मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ बड़सर सचिन हीरेमठ ने कहा कि युवक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का बयान दर्ज करके पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।