#हादसा

August 20, 2024

रील बना रही थी 14 साल की बच्ची, अचानक से लगा करंट- सीधा खाई में गिरी

शेयर करें:

हमीरपुर। अपने आप को फेमस करने की होड़ इस क्रद इस जमाने में लग चुकी है कि लोग जान की बाजी लगा कर क्रिएटिव कंटेंट बनाते हैं। 30 सैकेंड की रील को बनाते हुए हिमाचल की एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। मामला प्रदेश के जिला हमीरपुर से सटे वार्ड-2 रामगली में सामने आया है। जहां 14 साल की लड़की की रील बनाने के चक्कर में मौत हो गई।

घर के छत पर बना रही थी रील

जानकारी मिली है कि नेपाली मूल का लाल बहादुर अपने परिवार के साथ वार्ड नंबर-2 में किराये पर रहता है। सोशल मीडिया के लिए रिल्स बनाने वाली 14 साल की तारा सोमवार शाम अपने घर की छत पर मोबाइल की मदद से रील बना रही थी। इसी दौरान छत पर से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आने से तारा को जोर का झटका लगा और वह सीधे नीचे गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें: पुलिस चौकी में घुसे तीन नशेड़ी, कांस्टेबल को पी.टा; तोड़ फोड़ कर हुए फरार

एक अन्य शख्स घायल

इस घटना के दौरान, तारा के साथ एक अन्य आदमी भी झुलस गया। नेपाली मूल के गोपाल को भी इस दौरान करंट लगा और वह छत पर से नीचे डंगे पर जा गिरा। जिस कारण उसके सिर पर गहरी चोंटे आ गई। हादसे के बाद गोपाल और तारा को मेडिकल अस्पताल हमीरपुर लाया गया। जहां तारा को मृत घोषित किया गया। वहीं, गोपाल का उपचार चल रहा है।

आज होगा पोस्टमार्टम

आज तारा के शव का पोस्टमार्टम किया जाना है। वहीं, हमीरपुर शहर के वार्ड-2 रामगली में हुई इस घटना के बाद सब दंग रह गए। वहीं हादसे में गोपाल की जान बच गई है। हालांकि इस समय वह अस्पताल में भर्ती है।

यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्रा को अकेले में बुलाया, गुस्साए परिजन पहुंचे स्कूल

पुलिस का क्या है कहना

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर घटना का जायजा लेने पहुंचे। जहां परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हजार रूपए की राशि दी गई है । वहीं SDM हमीपुर मनीष सोनी ने भी मौके पर पहुंच परिवार से मुलाकात की। वहीं पुलिस द्वारा मकान मालिक पर छत पर से जा रही तारों में लापरवाही बरतने पर मामला दर्ज कर लिया हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख