#हादसा

August 30, 2025

हिमाचल: युवक के पेट में घुस गया शीशा, 20 साल थी उम्र, परिवार को छोड़ गया बेसहारा

इलाज के बावजूद भी नहीं बच पाया

शेयर करें:

Himachal News

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश फैक्टरियों में काम कर रहे युवाओं के साथ कभी-कभार हादसे हो जाते हैं. जिससे कई बार तो उनकी जान तक चली जाती है. ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है, जहां  रबर उद्योग में काम कर रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई।

पेट में घुसा नुकीला टुकड़ा

जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल के पुरुवाला क्षेत्र में स्थित एक रबर उद्योग में काम कर रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय सादिल पुत्र इंतजार निवासी काडा वाड़ी, कादर चौक, बदायूं (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। सहकर्मियों ने बताया कि, देर शाम सादिल फैक्ट्री में शीशे को ग्राइंडिंग मशीन पर रखने का कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक शीशा बीच से जोरदार धमाके के साथ टूट गया और उसका एक नुकीला टुकड़ा सीधे सादिल के पेट में जा धंसा। हादसा इतना गंभीर था कि वह मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गया।

 

ये भी पढ़ें: हिमाचल में आपदा से ढही सड़कें, अरबों का सेब मंडियों तक नहीं पहुंचा : गोदामों में सड़ रहा

इलाज के बावजूद भी नहीं बच पाया

सहकर्मियों ने तुरंत उसे नजदीकी सुरजपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन और फैक्ट्री प्रबंधन उसे देहरादून के एक निजी अस्पताल ले गए। हालांकि वहां भी डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। युवक की असमय मौत से परिजनों और गांव में मातम पसर गया है।

 

ये भी पढ़ें:आज चंबा की तबाही का निरीक्षण करने पहुंचेगे CM सुक्खू- आपदा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

गहनता से जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिरमौर के एसपी एन.एस. नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। यह भी देखा जाएगा कि हादसे के दौरान उद्योग में सुरक्षा मानकों का पालन हुआ था या नहीं और कहीं किसी प्रकार की लापरवाही तो नहीं बरती गई।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख