#हादसा

December 11, 2024

हिमाचल : चट्टान पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे चार यार, खड्ड में डूब गया एक

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में आए दिन टीन एजर्स बच्चों की एक गलती के कारण उनकी जान जाने के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। ताज़ा मामला प्रदेश के जिला बिलासपुर से सामने आया है जहां एक खड्ड में चार दोस्त सेल्फ़ी लेने गए और उनमें से दो खड्ड में डूब गए। खड्ड में डूबे दो दोस्तों मे से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जो कि अस्पताल में उपचाराधीन है।

सेल्फ़ी लेते फिसला पांव

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर और मंडी के सीमावर्ती क्षेत्र सौल खड्ड में रील और सेल्फी लेने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। खड्ड में चार किशोर रील बनाने और सेल्फी लेने गए थे। यह भी पढ़ें : स्कूली बच्चों से बर्फ में करवाई प्रेयर, माइनस 2° टेंपरेचर में दिलवाया पेपर इस बीच जब एक लड़का चट्टान पर सेल्फ़ी लेने लगा तो अचानक उसका पांव फिसल गया और वह खड्ड में डूब गया। अपने दोस्त को पानी में डूबता देख दूसरे लड़का उसे बचाने के लिए पानी में गया लेकिन वह भी पानी की गहराई में फंस गया।

मृतक व घायल की पहचान

इस दौरान बाकी दो लड़कों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला मगर तब तक एक लड़के की मौत हो चुकी थी और दूसरा लड़का बेहोशी की हालत में था। यह भी पढ़ें : HRTC बस में छात्र से हीटर का वसूला किराया, कंडक्टर ने 264 रुपए टिकट काटा हादसे की जानकारी पुलिस व परिजनों को मिलने के बाद यह सब घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों को एम्स बिलासपुर ले गए। इस दर्दनाक हादसे में मृतक की पहचान आकाश गुंजन पुत्र अनिल उम्र 17 साल के रूप में की गई है। साथ ही घायल लड़के की पहचान अनमोल उर्फ गोलू की गई है।

कॉलेज स्टूडेंट हुए हादसे का शिकार

मृतक आकाश राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था जो कि अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। वहीं, गंभीर रूप से घायल हुआ अनमोल बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। यह चारों लड़के जमथल के पूर्व में उपप्रधान रहे शंकर सिंह ठाकुर के परिवार से संबंधित बताए गए हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिना पैसे दिए होटल से भागा पर्यटक, रास्ते में पुलिस ने ऑनलाइन भरवाया बिल उधर, मामले की पुष्टि करते सुंदरनगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर गई थी जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले में आगामी जांच कर रही है। यह कहना है एक्सपर्ट का बहरहाल, इस विषय पर विशेषज्ञों का कहना है कि जीवन में सुरक्षा का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है। खतरनाक स्थानों पर रील या सेल्फी बनाना जोखिम भरा हो सकता है। युवाओं को समझना चाहिए कि जीवन से अधिक मूल्यवान कुछ नहीं। रील और सेल्फी के लिए सुरक्षित स्थानों का चयन करना चाहिए। अभिभावकों को भी बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखनी चाहिए। समाज और रमणीय स्थलों के सकारात्मक पहलुओं पर केंद्रित रील और सेल्फी बनाकर भी इंटरनेट मीडिया पर संदेश दिया जा सकता है। सतर्कता और सावधानी में ही सुरक्षा है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख