#हादसा

June 6, 2024

हिमाचल: एक और घायल छोड़ गया दुनिया, अब तक चार लोग स्वर्ग सिधारे

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में हुए बेहद दर्दनाक सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ गई है। इस हादसे में जहां पहले तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं अब मृतकों की संख्या चार हो गई है। एक अन्य घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। यह हादसा चंबा जिले के भरमौर में पेश आया था। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 10 लोग घायल हुए थे।

गाड़ी के उड़े परखच्चे

इस हादसे की जैसे ही तस्वीरें सामने आईं तो लोगों की रूह कांप गई। इन तस्वीरों को देखकर इसकी भयावता का अंदाजा लगाया जा सकता है। तस्वीरों में साफ नजर आता है की गाड़ी एक सड़क से लुढ़क कर नीचे की तरफ मौजूद दूसरी सड़क पर जा गिरी है और गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल से बड़ी खबर: सड़क से लुढ़की टाटा सूमो, 13 लोग थे सवार

दो की मौके पर मौत. दो ने अस्पताल में दम तोड़ा

सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह हादसा जनजाति क्षेत्र भरमौर के तहत आते राख विंदला मार्ग पर पेश आया। जहां एक टाटा सुमो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक सड़क से लुढ़ककर नीचे की तरफ मौजूद दूसरी सड़क पर जा गिरी। हादसे के वक्त वाहन में कुल 13 लोग सवार थे। इसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल हुए एक शख्स को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, मगर तब तक काफी ज्यादा देर हो गई थी। यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को महिला सिक्योरिटी गार्ड ने जड़ा थप्पड़: जानें पूरी डिटेल

चार घायलों की हालत थी ज्यादा गंभीर

अस्पताल पहुंचने पर घायल शख्स को वहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा मृत करार दे दिया गया। इसके अलावा हादसे में घायल 10 अन्य लोगों को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार देने के बाद आगामी इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया। इन 10 घायलों में से चार लोगों की हालत काफी ज्यादा गंभीर बताई जा रही थी इस कारण से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन इलाज के दौरान एक अन्य घायल की भी मौत हो गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल के जवान ने 20 दिन लड़ी जिंदगी की जंग: दो बेटों और पत्नी को छोड़ गया

हादसे में इनकी हुई मौत

इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सरला देवी पत्नी प्रवेश निवासी गांव सालवां डाकघर सामरा, चमन सिंह पुत्र ओंकार निवासी गांव पुखरेड़ डाकघर सामरा, पिंकी पत्नी भगत राम निवासी गांव बगोड़ी डाकघर सामरा और बिंदला गांव के महेंद्र सिंह के रूप में हुई है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपेगी। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

प्रशासन ने उपलब्ध करवाई फौरी राहत

मामले की पुष्टि चंबा के एसपी अभिषेक यादव की तरफ से करते हुए इस बारे में बताया गया कि घटना में चार लोगों की जान गई है और 9 घायल हुए हैं। प्रशासन की तरफ से मृतक लोगों के परिजनों को ₹15000 की और घायल हुए लोगों के परिजनों को ₹5000 की फौरी राहत मुहैया करवाई गई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख