#हादसा

January 14, 2025

हिमाचल: खाई में गिरी कार-उपप्रधान सहित दो ने गंवाई जान; एक पहुंचा अस्पताल

चंबा: सलूणी में गहरी खाई में गिरी कार, दो की दर्दनाक मौत

शेयर करें:

Himachal chamba sulani car ditched two people lost lives

चंबा। हिमाचल में दर्दनाक हादसों का दौर जारी है। आए दिन हिमाचल में सड़क हादसे हो रहे है, जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला में हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में एक पंचायत का उपप्रधान भी था। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में एक गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी (Car Accident)। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

चंबा के सलूणी में कार खाई में गिरी

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंबा जिला के उपमंडल सलूणी के चकोली.ढल्ला.लाहरा मार्ग पर हुआ है। यहां एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में चालक सहित तीन लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल किहार लाया गया।

दो लोगों की मौके पर मौत एक घायल

बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल को किहार अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर कर दिया है।ं इस हादसे में जान गंवाने वालों में खड़जोता पंचायत के उप प्रधान भी शामिल हैं। कार में सवार सभी लोग लाहरा से ढला की तरफ कार में जा रहे थे। जब यह लोग लाहरा जीरो प्वाइंट के पास पहुंचे तो अचानक से कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा समाई।

पुलिस कर रही मामले की जांच

गाड़ी के खाई में गिरने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों की मदद से घायलांे को किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पूर्व प्रधान को एक गलती पड़ी जान पर भारी, थम गई सांसें

मृतकों की पहचान खडज़ौता पंचायत के उपप्रधान नागेश, गांव सियूल और डिपो होल्डर चतरो राम, गांव लाहरा तहसील सलूणी के तौर पर हुई है, जबकि दुर्घटना में कुलदीप पुत्र भागमन गांव ढल्ला घायल हुआ है। फ़िलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख