चंबा। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बारिश अपना रौद्र रूप दिखा रही है। ऐसे में सरकार व प्रशासन हर किसी से एहतियात बरतने की अपील कर रहा है। बावजूद इसके प्रदेश में लोगों के साथ हादसे पेश आ रहे हैं। इस कड़ी में ताज़ा मामला सूबे के जिला चंबा में पेश आया है। जहां एक भेड़ चारक की मौत होने की खबर सामने आई है।
देर शाम तक नहीं लौटा घर तो शुरू की तलाश
मिली जानकारी के अनुसार जिला चंबा के तहत आते उपमंडल चुराह में एक भेड़ चारक अपनी भेड़-बकरियां चराने के लिए दप्पन स्थित खनेतर नाला की ओर गया हुआ था।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: खाई में गिरी कार, आर्मी जवान था सवार- 10 दिन पहले हुई थी शादी
इस बीच जब वह देर शाम तक भेड़-बकरियों के साथ वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी देर रात तक तलाश शुरू कर दी, मगर उसका कहीं कोई भी सुराग नहीं लगा। जिसके चलते परिजनों इसकी रिपोर्ट थाना तीसा में दी।
मृतक की पहचान
पुलिस ने शिकायत के आधार पर परिजनों के साथ मिलकर लापता भेड़ चारक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उन्हें व्यक्ति का शव खनेतर नाला में मिला। मृतक भेड़ चारक की पहचान शमसदीन पुत्र गंडरू के रूप में की गई है। शमसदीन उपमंडल चुराह के तहत आती ग्राम पंचायत सनवाल के चुचूल गांव का रहने वाला था।
मृतक के परिजनों के बयान किए कलमबद्ध
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पत्नी शमीना, भाई मुहम्मद दीन व राज मुहम्मद के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बेटी के साथ लापता हो गई पत्नी, विदेश से फोन करता रहा पति
साथ ही पुलिस ने अपनी मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के हवाले कर दिया। बहरहाल, अभी तक मौत के असली कारणों का पता नहीं चल रहा है, मगर अंदेशा जताया जा रहा है कि शमसदीन की मौत गिरने के कारण हुई है।