#हादसा

October 9, 2024

हिमाचल: मां-बाप को बेसहारा छोड़ गया इकलौता बेटा, दो बहनों का था भाई

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। कभी सड़क हादसों में लोगों की मौत हो रही है, तो कभी अन्य हादसों में कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियांे में मौत हो गई। यह युवक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। इकलौते बेटे की मौत से माता पिता सदमे में हैं।

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के उपमंडल सलूणी के गांव केहमली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवक की मौत कैसे हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। युवक की अचानक तबीयत बिगड़ी थी और वह बेहोश हो गया। जिसे परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई।

जवान बेटे की मौत से परिवार को लगा गहरा सदमा

जवान बेटे की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है। मृतक युवक की पहचान विनोद कुमार पुत्र जय किशन गांव केहमली उपमंडल सलूणी जिला चंबा के रूप् में हुई है। विनोद होनहार था और उसने जेआरएफ भी क्वालीफाई कर लिया था।पुलिस के अनुसार विनोद कुमार की घर में ही अचानक तबीयत बिगड़ गई थी और वह बेहोश हो गया। बेटे को इस हालत में देखते ही पिता जय किशन और चाचा राकेश कुमार उसे नागरिक अस्पताल सलूणी लेकर पहुंचे। यह भी पढ़ें :हिमाचल : शख्स के गले में फंस गई चिकन की हड्डी- अस्पताल पहुंचाया, लेकिन..

मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचने से पहले तोड़ दिया दम

सलूणी के अस्पताल में चिकित्सकों ने विनोद कुमार को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन विनोद की तबीयत में कोई सुधार ना होता देख उसे चिकित्सकों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज चंबा रेफर कर दिया। जिस पर विनोद के पिता और चाचा उसे मेडिकल कॉलेज चंबा ले गए। लेकिन युवक ने कियानी नाम स्थान पर पहुंचते ही दम तोड़ दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बाइक और कार में हुई जोरदार टक्कर, एक स्वर्ग सिधारा

दो बहनों से बिछुड़ गया इकलौता भाई

बताया जा रहा है कि विनोद कुमार अपने माता पिता का इकलौता बेटा है। जबकि उसकी दो बहनें भी हैं। युवक की मौत से जहां माता पिता बेहोशी की हालत में पहुंच गए हैं, वहीं अपने इकलौते भाई की मौत पर दोनांे बहनों का भी रो रोकर बुरा हाल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : बेटे को खेत में पड़ा मिला पिता, पंप लगाने गया था घर से मृतक विनोद कुमार के पिता जय किशन लोक निर्माण विभाग में बतौर बेलदार के पद पर तैनात हैं। जबकि उसकी माता गृहिणी हैं। जय किशन की दो बेटियां भी हैं। लेकिन इकलौते बेटे की मौत के सदमें ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। परिवार के साथ साथ पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख