#हादसा

July 30, 2024

मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालु की बिगड़ी तबीयत, वापस लौटते गई जान

शेयर करें:

चंबा। सावन का महीना शुरू होते ही लोग धार्मिक यात्राओं पर निकल पड़ते हैं। हिमाचल में इस समय श्रीखंड महादेव की यात्रा चल रही है। वहीं अगले माह से पवित्र मणिमहेश यात्रा का भी आगाज होने वाला है। लेकिन लोग इससे पहले ही मणिमहेश यात्रा पर निकल पड़े हैं। इसी यात्रा पर गए एक श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है।

कांगड़ा के श्रद्धालु की मणिमहेश यात्रा के दौरान मौत

यह श्रद्धालु कांगड़ा जिला का रहने वाला है और अपने दोस्तों के साथ उत्तर भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा पर निकला था। मृतक श्रद्धालु की पहचान दीपक शर्मा पुत्र विनोद कुमार निवासी अमरपुरी कांगड़ा के रूप में हुई है। मणिमहेश यात्रा पर गए दीपक शर्मा ने डल लेक में पहुंच कर स्नान किया और अपने दोस्तों के साथ वापस लौट रहा था।

वापस लौटते समय बिगड़ी थी तबीयत

वापस लौटते दीपक शर्मा जब सुंद्राशी पहुंचे तो अचानक उनकी तबीतय बिगड़ गई। उनके दोस्त उन्हें उपचार के लिए सीएचसी भरमौर लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक दीपक की मौत हो चुकी थी। यह भी पढ़ें: सड़क पर खड़े होकर बातें कर रहे थे लड़का-लड़की, अचानक ब्यास में कूद गई युवती सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। हालांकि मृतक के पिता विनोद कुमार और भाई आर्यन शर्मा ने तहसीलदार भरमौर को लिखित में बयान देकर पोस्टमार्टम ना करवाने की अपील की। जिसके चलते पुलिस ने आगामी कार्रवाइ कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है।

26 अगस्त से शुरू होगी मणिमहेश यात्रा

बता दंे कि मणिमहेश यात्रा आधिकारिक रूप से 26 अगस्त को शुरू होगी और इसका समापन 11 सितंबर होगा। प्रशासन ने इस यात्रा के लिए करीब डेढ़ माह पहले ही पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि कई श्रद्धालु यात्रा शुरू होने से पहले ही सावन के महीने में मणिमहेश पहुंच रहे हैं और डल झील में आस्था की डूबकी लगा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल का एक और जवान तिरंगे में लिपट कर घर पहुंचा, बेटियों ने दी मुखाग्नि

श्रीखंड महादेव की यात्रा में भी हुई थी श्रद्धालुओं की मौत

प्रशासन ने मणिमहेश यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह बिना पंजीकरण यात्रा पर ना जाएं। इसके लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने का भी निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें: 20 साल की गर्भवती को ट्रक ने उड़ाया: पति के सामने ही छिन गई जिंदगी बता दें कि मणिमहेश यात्रा की ही तरह कुल्लू जिला के आनी में श्रीखंड महादेव की यात्रा भी चल रही है। जिसमें हजारों श्रद्ालु शिव के दर पहुंच रहे हैं। श्रीखंड यात्रा के अधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई थी। वहीं एक श्रद्धालु की बाद में मौत हो चुकी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख