#हादसा

December 8, 2024

हिमाचल: पत्नी का आंखों के सामने उजड़ गया संसार, पति का पैर फिसला और...

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में आए दिन कभी सड़क हादसे तो कभी अन्य हादसों में लोगों की मौत हो रही है। ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है, जब प्रदेश मंे किसी की मौत की खबर ना आई हो। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां पत्नी की आंखों के सामने ही उसका हंसता खेलता परिवार उजड़ गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

कैसे हुई व्यक्ति की मौत

मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के खैरी क्षेत्र के भुनाड़ में एक हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। व्यक्ति अपनी पत्नी और भाई के साथ खेत में गया था। जहां वह अपने पशुओं के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। लेकिन अचानक से पैर फिसलने से वह सीधे नीचे आ गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : JNV के बाथरूम में मिली छात्रा की देह, 10वीं कक्षा की थी स्टूडेंट

चंबा के सेरी गांव में हुआ हादसा

इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान किशन चंद निवासी गांव सेरी जिला चंबा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : भांजी से नीचता करने वाला मामा हुआ अरेस्ट, ननिहाल रहने आई थी मासूम

पत्नी और भाई के साथ खेत में गया था किशन

बताया जा रहा है कि किशन चंद अपनी पत्नी और भाई के साथ खेतों में गया था। वहां वह मवेशियों के लिए चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह अनियंत्रित होकर सिर के बल नीचे जमीन पर गिर गया। मौके पर मौजूद पत्नी और भाई के चिल्लाने की आवाज सुन कर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायल किशन को तुरंत ही उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक चिंगारी से खाक हुआ लकड़ी से बना होटल, 34 कमरों में ठहरे थे पर्यटक

अस्पताल पहुंचने से पहले ही चली गई जान

चंबा मेडिकल कॉलेज में मौजूद चिकित्सकों ने किशन चंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खैरी पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में ही पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

क्या कह रहे हैं डीएसपी चंबा

डीएसपी चंबा जितेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। वहीं व्यक्ति की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है। परिजनों को उम्मीद ही नहीं थी कि किशन चंद इस तरह से परिवार को अकेला छोड़ जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख