चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा चंबा जिला के सरोल में चंबा मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन भवन के पास हुआ है। यहां एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क कर सीधे रावी नदी के किनारे पर जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में तीन लोग सवार थे। जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य गंभीर रूप् से घायल हुआ है।
रावी नदी में गिरी थार गाड़ी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती आधी रात को एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से 200 फीट गहरी खाई में बह रही रावी नदी के किनारे पर जा गिरी। इस हादसे में दो लोगांे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें : चौपाल के बाद मंडी: छात्राओं ने बताई सच्चाई, अरेस्ट हुआ मुख्य शिक्षक
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान गाड़ी के चालक दिव्यांशु निवासी चंबा और जांदू निवासी राजस्थान के रूप् में हुई है। वहीं सरोल गांव का ही रहने वाला दिव्यम इस हादसे में गंभीर रूप् से घायल हुआ है। जिसे मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए ले जाया गया है।
मेडिकल कॉलेज चंबा के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि तीनों युवक महिंद्रा थार में सवार होकर शुक्रवार शनिवार की रात को सरोल सिद्धपुरा मार्ग से गुजर रहे थे। इसी दौरान मेडिकल कॉलेज चंबा के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मौके पर पहुंची पुलिस थाना सदर चंबा की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों शवों को सड़क तक पहुंचाया। वहीं घायल को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।