चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो मासूम बच्चों के सिर से उनके पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया है। मृतक व्यक्ति एक शादी समरोह में गया था। जहां से वापस लौटते समय वह हादसे का शिकार हो गया। मृतक व्यक्ति पेशे से पंडित था और पास के गांव में शादी समारोह में शादी करवाने के लिए गया था।
शादी से लौटते हुआ हादसा
यह हादसा चंबा जिला की ग्राम पंचायत भड़ियां से सामने आया है। मृतक व्यक्ति की पहचान 39 वर्षीय जगदीश कुमार पुत्र धर्म चंद निवासी गांव झड़ैई पंचायत भड़ियां जिला चंबा के रूप में हुई है। जगदीश चंद शादी ब्याह में पंडित का काम करता था। वह भड़ियां पंचायत में एक शादी करवाने गया था। जहां से वह शनिवार देर शाम को वापस घर लौट रहा था।
यह भी पढ़ें :शातिरों ने डिजीटल अरेस्ट कर ठगे थे 61 लाख रुपए, जयपुर में पकड़ा आरोपी
रात भर खाई में पड़ा रहा शख्स
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को जब वह पैदल घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में उसका पैर फिसला और वह खाई में जा गिरा। शनिवार देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उसका नंबर बंद आ रहा था। परिजनों और ग्रामीणों ने आसपास उसे ढूंढा भी लेकिन वह नहीं मिला।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, मैदानी क्षेत्रों में छाए घने काले बादल
सुबह अस्पताल पहुंचाया
इसी बीच आज रविवार सुबह जब लोग रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्हें खाई में गिरा हुआ शख्स दिखा। जिसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। मौके पर पहुंचे जगदीश के परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से जगदीश को खाई से निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। माना जा रहा है कि रात भर ठंड में खाई में गिरे रहने के चलते ही उसकी मौत हो गई होगी।
यह भी पढ़ें : रेल सुविधा से जुड़ेगा हिमाचल का चंबा जिला, कल रेलवे मंत्री से मिलेंगे सांसद
9 और पांच साल के हैं बच्चे
जगदीश परिवार का इकलौता सहारा था। उसके घर में उसके दो मासूम बच्चे हैं। वहीं वह अपने बुढ़े माता पिता को भी अकेला छोड़ गया है। जगदीश के बच्चों की बात करें तो उसकी 9 साल की बेटी और पांच साल का बेटा है। जगदीश की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार पर मासूम बच्चों के पालन पोषण के साथ घर चलाने की चिंता सताने लगी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नए साल पर लाखों उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, महंगी मिलेगी बिजली
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। वहीं आज रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिलने के बाद मौके पर जाकर परिजनों के बयान दर्ज किए गए। ढांक से गिरकर ही व्यक्ति की मौत हुई है। पोस्स्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस बारे में जांच शुरू कर दी गई है।