#हादसा

May 13, 2024

हिमाचल: सड़क पर पड़ी थी बाइक, रावी में युवक की देह; लगा रखा था हेलमेट

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक युवक का शव रावी नदी के किनारे पर मिला है। वहीं शव से थोड़ी दूर पर ही एक बाइक भी पड़ी हुई थी। यह मामला जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के दुर्गेठी क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: अपने ही हाथों उजाड़ दिया अपना सुहाग, फिर बोली- बाथरूम में गिर गए थे बताया जा रहा है कि रावी नदी किनारे शव होने का खुलासा तब हुआ, जब कुछ लोगों ने चंबा-भरमौर मार्ग पर लोथल क्षेत्र के पास एक बाइक संदिग्ध परिस्थितियों में गिरी हुई पाई। जब काफी देर तक बाइक को लेने कोई नहीं आया, तो स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। यह भी पढ़ें : पहले ट्रक से भिड़ी फिर बच्ची समेत 5 वाहनों को रौंद दिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को कब्जे में लिया और आसपास जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को रावी नदी के किनारे एक युवक का शव मिला। पुलिस को जब युवक का शव मिला तो उसके सिर पर हेल्मेट लगा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचित किया। वहीं मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू की। शिमला से लौट रहा था कुलविंदर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुलविंदर उर्फ विपन शिमला में एक कंपनी में काम करता है। वह कंपनी में अपने किसी काम से वहां गया था और वापस लौट रहा था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, सैर को निकला था शख्स पुलिस ने आरंभिक जांच के आधार पर अनुमान लगाया है कि कुलविंदर इस स्थान पर रुका होगा। इसी बीच उसका अचानक से पैर फिसल गया और वह रावी नदी के किनारे जा गिरा। हालांकि मौत के असल कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

परिवार ने भी नहीं जताई कोई आशंका

पुलिस के इस अनुमान का कारण मृतक के शरीर पर हेलमेट का लगा हुआ होना है। शुरुआती तौर पर पुलिस ने इस मामले को दुर्घटना का मामला ही माना है। पुलिस ने परिवार से सपर्क किया लेकिन परिवार ने किसी भी प्रकार की कोई आशंका नहीं जताई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख