चंबा। हिमाचल प्रदेश में हर दिन हादसे हो रहे हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के चंबा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में हुआ है। यहां एक स्कूली छात्रा स्कूल जाते समय खाई में गिर गई। इस हादसे में स्कूली छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा की मौत से उसके परिजनों सहित गांव में मातम का माहौल पसर गया है।
चंबा के भरमौर में हुआ हादसा
दरअसल भरमौर क्षेत्र की दूरदराज पंचायत बडग्राम में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। यहां घर से स्कूल के लिए निकली 10वीं कक्षा की छात्रा का अचानक संकरे मार्ग पर पैर फिसल गया और वह लगभग 600 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। छात्रा के साथ स्कूल जा रहे अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी।
10वीं कक्षा में पढ़ती थी छात्रा
मृतक छात्रा की पहचान 16 वर्षीय वर्षा देवी पुत्री सुभाष कुमार गांव भद्रा पंचायत बडग्राम के रूप में हुई है। छात्रा वर्षा देवी राजकीय पाठशाला मांधा में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। बताया जा रहा है कि छात्रा हर दिन छह किलोमीटर पैदल संकरे मार्ग से होकर अपने स्कूल पहुंचती थी। आज यानी शुक्रवार को भी छात्रा सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में उसके साथ हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार चालक महिला ने रौंदा बुजुर्ग, दुकान पर जा रहा था बेचारा
संकरे मार्ग से जाना पड़ता था स्कूल
जब छात्रा संकरे मार्ग से पैदल स्कूल जा रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और उसे संभलने का भी मौका नहीं मिला। छात्रा लुढ़कती हुई 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और छात्रा को खाई से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, करते थे चरस की डील
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने नागरिक अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार
प्रशासन के प्रति ग्रामीणों में रोष
वहीं छात्रा की मौत से पंचायत के लोगों में काफी रोष है। पंचायत प्रधान बडग्राम शुभा कुमारी ने भरमौर प्रशासन से मांग की है कि संकरे रास्ते को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए, ताकि दोबारा ऐसी कोई अनहोनी ना हो। वहीं छात्रा की मौत से उसके परिजनों को गहरा सदमा लगा है। उन्हें क्या पता था कि जिस बेटी को वह तैयार कर स्कूल भेज रहे हैं, वह अब कभी वापस नहीं लौटेगी।