चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला में एक छोटी सी लापरवाही से एक चार साल की बच्ची की जान चली गई। दरअसल यह बच्ची खेलते खेलते गिर गई थी और उसके सिर पर चोट आई थी। लेकिन परिजनों ने लापरवाही बरतते हुए उसे अगले रोज अस्पताल ले जाने की सोची। इसी बीच रात को ही बच्ची की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।
कहां हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के एक गांव में एक चार साल की मासूम घर में ही खेलते खेलते गिर गई और घायल हो गई। बच्ची की मां डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के ही एक गांव में अपने मायके आई थी। जहां शाम के समय बच्ची घर के आंगन में खेलते खेलते आंगन में सिर के बल गिर गई और घायल हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिवार ने खो दिया इकलौता बेटा, बहन ने दी मुखाग्नि; स्किड हुई थी बाइक
कैसे लगी थी बच्ची को चोट
बच्ची के सिर पर बाहरी सतह पर कोई चोट नहीं लगी थी, जिसके चलते उसकी मां ने अगले रोज अस्पताल में ले जाकर बच्ची की जांच करवाने की सोची। जबकि बच्ची का पिता दूसरे जिला में निजी कंपनी में कार्यरत है। परिजनों के अनुसार रात को सभी ने खाना खाया और सो गए। लेकिन आधी रात के बाद अचानक बच्ची की तबीयत बिगड़ने लग पड़ी।
यह भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की हंगामेदार शुरूआत- परिसर में धरने पर बैठे BJP विधायक
मेडिकल कॉलेज पहुंचाई बच्ची
आनन फानन में परिजन बच्ची को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने बच्ची केा मृत घोषित कर दिया। बच्ची की मौत का असली कारण अंदरूनी रक्तस्त्राव बताया जा रहा है। परिजनों के आग्रह पर पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में पिछले 2 महीने से नहीं मिल रहा सरसों तेल, उपभोक्ता परेशान
क्या बोले परिजन
परिजनों ने बताया कि बुधवार देर शाम को बच्ची खेलते खेलते गिरी थी। लेकिन बाहरी चोट ना होने के चलते परिजनों ने सोचा कि गुरुवार को बच्ची को अस्पताल ले जाएंगे और जांच करवा लेंगे। लेकिन रात को ही बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। जब तक बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया, बच्ची की मौत हो गई थी। बच्ची की मौत की खबर सुनते ही उसकी मां बेसुध हो गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का ट्रक चालक लद्दाख में हुआ लापता- 13 दिन पहले आया था आखिरी फोन
क्या बोले चिकित्सा अधीक्षक
वहीं चिकित्सा अधीक्षक चंबा डॉ विशाल महाजन ने बताया कि अल सुबह बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। लेकिन, उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। बच्ची को अंदरुनी रक्तस्राव होना मौत की वजह हो सकती है।