#हादसा
November 20, 2025
हिमाचल : ट्राले की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, दो घरों के बुझ गए चिराग, 22 साल थी दोनों की उम्र
फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज
शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश की संकरी व सर्पीली सड़कों पर तेज रफ़्तार कई लोगों के लिए काल का ग्रास बन जाती है। ऐसा ही दुखद हादसा प्रदेश के जिला सिरमौर से सामने आया है, जहां एक तेज रफ़्तार ट्राले और ऑल्टो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दो युवकों की मौत व एक घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सिरमौर जिले के तहत आते पांवटा साहिब उपमंडल के सूरजपुर क्षेत्र में बीती रात करीब 11 बजे यह दर्दनाक हादसा पेश आया। ट्राले और ऑल्टो कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑल्टो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसके पुर्जे कई मीटर दूर तक बिखर गए। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें : लेंटर डालते धड़ाम से गिरी इंडोर स्टेडियम की शटरिंग, कई मजदूर मलबे में दबे; मची चीख पुकार
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पांवटा साहिब थाने की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्राले को कब्जे में ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
हादसे में मृतकों की पहचान साहिल उम्र 22 साल, पुत्र भूरा निवासी जगतपुर और अब्दुल मलिक उम्र 22 साल, पुत्र गुलफाम निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब के रूप में हुई है। दोनों युवक स्थानीय निवासी थे और किसी काम से पांवटा साहिब की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ मौजूद तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल पाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल चेतावनी के बाद भी ब्यास नदी में कंपनी ने जारी रखा काम, तेज बहाव में बह गया ऑपरेटर
राहगीरों की मदद से उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया। फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रारंभिक जांच में मान रही है कि तेज रफ्तार और लापरवाही इस भीषण हादसे की मुख्य वजह हो सकती है।