#हादसा

October 13, 2024

हिमाचल: सड़क से लुढ़की कार, अंदर बैठे थे तीन दोस्त; दो घरों के बुझ गए चिराग

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ यह हादसा शिमला के चक्कर क्षेत्र में हुआ जहां एक कार सड़क से पलट गई और कच्ची घाटी से लिंक रोड चक्कर कोर्ट पर गिर गई। हादसे के समय कार में तीन युवक सवार थे। यह हादसा इतना भयावाह था कि, इनमें दो युवकों की मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 युवकों की मौत, 1 घायल

यह भी पढ़ें : हिमाचल सहित 11 राज्यों को केंद्र से मिली नई सौगात, रक्षा मंत्री ने किया उद्घाटन इस मामले की जानकारी देते हुए शिमला के एसपी संजीव गांधी ने बताया कि कार में सवार तीन युवकों में से दो की मौत हो गई है। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान गाड़ी चालक 27 वर्षीय अजय व 27 वर्षीय विशाल के रूप में हुई है, जबकि घायल हुए तीसरे युवक की पहचान 30 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है। तीनों युवक मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले थेए और काफी समय से शिमला में रह रहे थे।

स्थानीय लोगों की सूझबूझ

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले प्रदेश में “बुलडोजर की राजनीति” नहीं होती, जानें क्यों कहा शनिवार रात जब स्थानीय लोगों को इस दुर्घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, एक घायल युवक कपिल अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गया, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है।

पुलिस कर रही गहनता से जांच

मामले की पुष्टि करते हुए SP शिमला संजीव गांधी ने कहा कि पुलिस फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटना की छानबीन जारी है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या यह लापरवाही, तेज रफ्तार या अन्य कारणों से हुआ था। यह भी पढ़ें : आखिर क्यों निगला विवाहिता ने ज*हर? जांच में जुटी पुलिस पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 281, 125 A और 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे ने शिमला में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर प्रश्न उठाए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख