#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल: सुबह-सवेरे गहरी खाई में गिरी कार, परिवार ने खोया जवान बेटा

"कुल्लू में कार खाई में गिरी, सोलन के व्यक्ति की मौके पर मौत"

शेयर करें:

Himachal car fell into a deep ditch early in the morning family lost their young son

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। दरअसल, जनपद के जाजर में सुबह-सवेरे एक कार अनियिंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है।

सोलन का रहने वाला था व्यक्ति

हादसे में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के निवासी एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे की कारणों की जांच शुरू कर दी है।

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह यानी आज एक व्यक्ति अपनी कार एचपी-14ई-8222 में सवार होकर लुहारी से निथर की तरफ जा रहा था। इसी बीच जैसे ही वह जाजर के पास पहुंचा तो उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर ही हो गई मौत

वहीं, हादसे की आवाज सुनते ही वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस टीम दुर्घटनाग्रस्त वाहन से व्यक्ति को बाहर निकालने लगी तो पुलिस टीम ने पाया कि कार सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। कार के गहरी खाई में गिरने के कारण पुलिस को शव को रेस्कूय करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने शव को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टामार्टम के अस्पताल भेज दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटनास्थल की जांच कर रही है और पुलिस द्वारा वहां मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। शरुआती जांच में पता चला है कि व्यक्ति की मौत वाहन के अनियंत्रित होने के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख