#हादसा

July 23, 2024

हिमाचल : देर रात नदी में गिरी कार, दो थे सवार; एक ही बच पाया

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां दुर्गेठी के पास रावी नदी में कार गिर गई है। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

देर रात नदी में गिरी थी कार

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 12 बजे हरदासपुर की एक कार नंबर HP48-9560 दुर्गेठी के पास से जा रही थी। इसी बीच अचानक कार रावी नदी में गिर गई। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे- जिसमें से एक की मौके पर मौत हो गई है। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से मृतक के शव को दुर्घटनाग्रस्त वाहन से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह भी पढ़ें: ट्रक लेकर लुधियाना के लिए निकला प्रदीप, रास्ते में आया हार्ट अटैक और… साथ ही घायल को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवा दिया गया है। मृतक की पहचान युसूफ के रूप में हुई है। जबकि, घायल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।

नहीं पता चला हादसे का कारण

फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है।

लगातार हो रहे कई बड़े हादसे

आपको बता दें कि, चंबा जिले में हादसों का यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में बीती 20 जुलाई को चंबा जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया था। हादसे में एक कार गहरी खाई में गिर गई थी।हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे- जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हादसा JCB ऑपरेटर की गलती के कारण पेश आया था। घायलों के परिजन… पूरी खबर पढने के लिए क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख