ऊना। हिमाचल प्रदेश में हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है, जहां अंब-ऊना रोड पर नंदपुर के पास दो सांड आपस में लड़ रहे थे। लड़ते हुए सांड एक चलती बाइक से टकरा गए, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई।
पीजीआई चंडीगढ़ किया रेफर मगर..
जानकारी के अनुसार, देर शाम एक व्यक्ति अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान एक सांड ने अचानक उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक चालक सड़क पर गिर गयाऔर गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बदला मौसम- रोहतांग में हल्की बर्फबारी शुरू, बढ़ने लगी ठंड
स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को ऊना के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
मृत व्यक्ति की पहचान
मृतक व्यक्ति की पहचान कपिल देव पुत्र मूला राम उम्र 42 साल के रूप में हुई, जो वार्ड नंबर-3 नंदपुर का रहने वाला था। यह हादसा अंब-ऊना रोड पर नंदपुर के पास उस समय हुआ जब दो सांड आपस में लड़ रहे थे। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के मंत्री और विधायक को जनता ने दिखाए काले झंडे- गो बैक के नारे भी लगे
यह बोले एसपी ऊना
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही हादसे की विस्तृत जांच जारी है और इसके सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है।
आवारा पशुओं के कारण बढ़ रहे हादसे
इस हादसे ने न केवल मृतक के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : ओवर रनिंग से बिगड़ी थी राधव की तबीयत, परिजनों ने लगाए आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़कों पर आवारा जानवरों की मौजूदगी के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है। उधर, लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।