शिमला। हिमाचल प्रदेश स्थित शिमला जिला के तहत आते रामपुर बुशहर से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां पांडाधार में एक थार गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
एक की मौत- दूसरा घायल
हादसे के वक्त वाहन में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक शख्स की मौके पर ही जान चली गई। जबकि वाहन में सवार दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 11वीं की छात्रा हुई प्रेग्नेंट, एक साल से नीचता कर रहा था पड़ोसी
जारी है रेस्क्यू- मौके पर पहुंची एम्बुलेंस
हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान गाड़ी चालक रणवीर (58) पुत्र शंकरदास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है।
वहीं घायल व्यक्ति की पहचान ज्ञान चंद (62) पुत्र रीदू दास निवासी गांव नागाधार, डाकघर देलठ, तहसील ननखड़ी व जिला शिमला के रूप में हुई है। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है।
रामपुर से ननखड़ी जा रहे थे कार सवार
बताया जा रहा है कि शिमला जिला में रामपुर के ननखड़ी के नीरथ ननखड़ी मार्ग पर रविवार को थार गाड़ी में सवार होकर दो लोग रामपुर से ननखड़ी की ओर जा रहे थे। करीब तीन बजे जब कार पांडाधार के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित गाड़ी सड़क किनारे लगे पेरापिट से टकराते हुए करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : JNV के बाथरूम में मिली छात्रा की देह, 10वीं कक्षा की थी स्टूडेंट
हादसे की पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे की जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग का दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य को अंजाम दिया गया।