#हादसा

June 29, 2024

खड्ड की तेज धार को नहीं संभाल पाया विशाल: दोस्तों के साथ नहाने गया था

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन की शुरुआत होने के पहले से ही कई सारे लोगों की खड्ड और नदियों में डूबने से मौत हुई है। इसके बावजूद भी गर्मी से परेशान लोग अपनी आदतों से बाज आने को तैयार नहीं हैं। ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले के तहत आते बैजनाथ थाने से सामने आया है। जहां चौबू में एक युवक की बिनवा खड्ड में डूबकर मर गया।

वेल्डिंग का काम करता था विशाल

जान गंवाने वाले युवक का नाम विशाल उर्फ वीरू बताया गया है, जो कि नगेहड़ (चौबू) का ही रहने वाला था। वेल्डिंग का काम कर अपने परिवार का खर्चा चलाने वाला विशाल बीते कल अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बिनवा खड्ड में नहाने गया हुआ था। इस दौरान जब उसके दोस्त बात करने में व्यस्त थे, विशाल नहाने के लिए खड्ड में उतर गया।

यह भी पढ़ें: स्कूल के घर लौटे बच्चों ने मचाया शोर: फर्श पर पड़ी हुई थी मां- हालत ऐसी कि..

दोस्त बचाने गए मगर नहीं हुए सफल

मगर तभी विशाल पानी में डूबने लगा और शोर मचाया। इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्तों ने उसे पानी से निकालने का काफी प्रयास भी किया मगर वो सफल नहीं हुए। फिर किस तरह स्थानीय लोगों की मदद से विशाल को बिनवा खड्ड से बाहर निकाला गया। इसके बाद वे सभी विशाल को लेकर बैजनाथ सिविल अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव का इकलौता बेटा स्वर्ग सिधार: पूरे गांव में पसरा मातम

दोस्तों और अन्य से पूछताछ कर रही पुलिस

उधर, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विशाल के साथ बिनवा खड्ड में नहाने गए दोस्तों से पूछताछ की जा रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी बैजनाथ अनिल शर्मा के द्वारा की गई है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख