बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में इस समय बारिश कि वजह से हालत तो ऐसे ही खराब हैं साथ में बारिश के कारण जगह जगह जहरीले जीव और कीट भी सामने आ जाते हैं। जिनके कारण लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। ऐसा ही हिमाचल के बिलासपुर जिला से एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई है।
एम्स में उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत
मामला बिलासपुर जिला के घुमारवीं थाना क्षेत्र के तहत आते मरहोल गांव से सामने आया है। यहां 40 वर्षीय श्यामलाल को उनके अपने ही घर में काम करते समय अचानक से जहरीले सांप ने काट लिया। सांप के काटने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे पहले घुमारवीं अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स अस्पताल कोठीपुरा (बिलासपुर) रेफर कर दिया गया। एम्स में आज सोमवार को उपचार के दौरान श्यामलाल की मौत हो गई।
पुलिस ने परिजनों के बयान किए दर्ज
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
हिमाचल से जुड़ी इन बड़ी खबरों को भी पढ़ें
कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड जवान और उसके बेटे की मौत
हिमाचल के बिलासपुर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक पिता पुत्र की मौत हो गई है। यह हादसा पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब में हुआ है। जिसमें हिमाचल के होमगार्ड जवान और उसके साढ़े तीन साल के बड़े बेटे की मौत हो गई। होमगार्ड जवान बाइक पर सवार था। बाइक पर उसके साथ पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे भी सवार थे। इसी बीच अचानक से उसकी एक कार से जोरदार टक्कर हो गई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शराब खत्म हुई तो बोतल लेने निकल पड़े चाचा-भतीजा, खाई में जा गिरी गाड़ी
हिमाचल के सोलन जिला में शराब ने एक व्यक्ति की जान ले ली। दो लोग बैठ कर शराब पी रहे थे। जब शराब खत्म हो गई तो एक शख्स और शराब लाने के लिए पिकअप गाड़ी में जाने लगा। उसके साथ दूसरा युवक भी बैठ गया। लेकिन थोड़ी ही दूरी पर जाकर पिकअप खाई में गिर गई। इस हादसे में एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें