बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां घुमारवीं क्षेत्र में एक व्यक्ति की पेड़ से गिरकर मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान प्रीतम सिंह के रूप में हुई है। जो कि घुमारवीं के तहत आने वाले करलोटी गांव का रहने वाला था।
शटरिंग का काम करने गया था प्रीतम
बताया गया है कि प्रीतम सिंह रोपडी गांव में एक बावड़ी के ऊपर शटरिंग का काम करने गया था। शटरिंग करने के लिए प्रीतम बावड़ी के साथ ही लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ने लगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की कमाऊ पूत बनी यह फैक्ट्री, GST से भर रही सरकार का खजाना
इसी दौरान अचानक प्रीतम का पैर पेड़ से फिसल गया और वह नीच जमीन पर जा गिरा। जमीन पर बहुत से नुकीले पत्थर पड़े हुए थे। जिनमें से एक पत्थर पर प्रीतम का सिर जा लगा और प्रीतम गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में प्रीतम को ले गए अस्पतालए लेकिन
इसके बाद मौके पर मौजूद लोग घायल प्रीतम को आनन-फानन में बरठीं अस्पताल ले गए, लेकिन बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रीतम को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, बेटे की आंखों के सामने स्वर्ग सिधार गया पिता
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल अस्पताल घुमारवीं भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों का बयान कलमबद्ध कर मामला दर्ज कर लिया है।
मृतक के परिवार को प्रशासन देगा फौरी रहत राशी
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।