#हादसा

July 19, 2024

पिता की लाडली थी 19 साल की चांदनी, करंट लगने से गई जा.न

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक दुखद मामला सामने आया है। यहां मैहला में एक युवती की करंट लगने के कारण मौत हो गई है। मृतका की पहचान चांदनी के रूप में हुई है- जो कि 19 साल की थी।

मवेशियों को चारा डालने गई थी चांदनी

बताया जा रहा है कि चांदनी घर से कुछ दूरी पर पशुशाला में मवेशियों को घास डालने गई हुई थी। जहां वह क्षतिग्रस्त बिजली की तार की चपेट में आ गई। इसके बाद जब घरवालों ने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह मौके पर पहुंचे। परिजनों ने देखा कि चांदनी को बिजली की तार से जोरदार करंट लगा हुआ था। यह भी पढ़ें: हिमाचल: यहां आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानें कब तक कर सकते हैं ओवदन

बिजली की तार से लगा करंट

परिजन आनन-फानन में उसे AIIMS बिलासपुर ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने चांदनी को मृत घोषित कर दिया। जवान बेटी की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

तेज रफ्तार बस ने टिप्पर को मारी टक्कर

यह दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में पेश आया है। यहां कालका-शिमला NH-5 पर एक बस हादसे का शिकार हो गई है। सनवारा टोल प्लाजा के पास रोडवेज बस ने टिप्पर को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान बस में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। रोडवेज की बस चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही थी। इसी बीच बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे के वक्त बस में करीब 30 लोग सवार थे- जिसमें से 12 लोगों...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

चार बहनों ने खोया इकलौता भाई

यह दुखद खबर हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से सामने आया है। यहां एक 21 साल के युवक की पीलिया की चपेट में आने से मौत हो गई है। यह युवक अपने माता पिता का इकलौता सहारा था और चार बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत से उसके घर पर ही नहीं बल्कि पूरे गांव में मातम पसर गया है। युवक ITI का छात्र था और किराये के कमरे में अपने अन्य चार युवक छात्रों के साथ रहता था। युवक...पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख