कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में कई युवा बाइक राइडरों की लापरवाही उनके लिए जानलेवा साबित हो रही है। ताज़ा मामला सूबे के जिला कांगड़ा से सामने आया है, जहां बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। 24 वर्षीय मृतक युवक भाजपा नेत्री का बेटा था। बताया गया कि युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था और अपना हेलमेंट भी उसने अपनी एक बाजू पर लटकाया हुआ था।
मृतक युवा की पहचान
यह भी पढ़ें: बाइक पर जा रहे थे दो दोस्त, खड़े ट्रक से टकराए- एक की गई जा.न
मृतक युवक की पहचान अविनाश राणा उम्र 24 साल पुत्र अनिल राणा के रूप में की गई है। अविनाश राणा की माता मोनिका राणा सुलह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा हैं।
बाइक के साथ कार के भी उड़े परखच्चे
मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल यानि बुधवार दोपहर को पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे 154 पर बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहा था। इस बीच भट्टू के पास मुख्य सडक़ से लिंक रोड पर मुड़ते ही कार को युवक ने तेज गति से पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिस कारण युवक बाइक सहित सडक़ की दूसरी तरफ जा गिरा।
यह भी पढ़ें: बूढ़ी महिला के ऊपर से गुजर गई तेज रफ़्तार ट्रेन: मौके पर प्राण पखेरू उड़े
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक उस समय कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के साथ-साथ कार के भी पर परखच्चे उड़ गए।
टांडा ले जाते रास्ते में तोड़ा दम
युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए तुरंत पालमपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया, मगर टांडा पहुंचने से पहले बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: वाहन से टकराया छठी कक्षा के छात्र का सिर, मां-बाप ने खो दिया लाडला बेटा
मामले की पुष्टि करते हुए भवारना थाना प्रभारी केहर सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव व बाइक को कब्जे में ले लिया है। परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं, साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
विपिन परमार ने जताया शोक
उधर, सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने युवा अविनाश राणा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरी सुलह भाजपा उनके साथ खड़ी है।