शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बड़ा हादसा पेश आया है। आपको बता दें कि इस हादसे में एक आदमी की दुखद मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शिमला के कुमारसेन में एक व्यक्ति ट्रक के नीचे आया है।
ट्रक के नीचे आया व्यक्ति
खबर के मुताबिक घटना कुमारसेन के किंगल में पेश आई है, जहां एक व्यक्ति एनएच-05 पर सड़क पर खड़ा था। इसी दौरान सड़क पार करते समय वह ट्रक के नीचे आ गया और बूरी तरह से घायल हो गया।
यह भी पढ़ें: सेब मार्केट धड़ाम- 300 से 400 रुपये कम हुआ पेटी का दाम, बागवान हताश
बूरी तरह चपेट में आया व्यक्ति
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति का शरीर ट्रक के टायरों में पिचक गया है। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं घटना के बाद आस-पास के लोग भी सड़क पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।
यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार
पुलिस कर रही जांच
वहीं मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और हादसे की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक व्यक्ति की पहचान 65 वर्षीय त्राकम चंद के रूप में हुई है । जो कि कुमारसेन के कावला गांव का रहने वाला था।