#हादसा

January 12, 2025

हिमाचल: पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क के बीचों-बीच पलटा और दहक उठा, कई लोग चपेट में आए

"ऊना में पेट्रोल टैंकर पलटने से लगी आग, एक की मौत, आधा दर्जन घायल"

शेयर करें:

Himachal a tanker filled with petrol overturned in the middle of the road and burst into flames many people got injured

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक दिल को दहला देने वाला हादसा पेश आया है। हादसे में एक पेट्रोल टैंकर सड़क में पलट गया है और उसमें आग भड़क गई है। घटना के बाद से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

बुरी तरह से झुलसा व्यक्ति

बता दें कि आग में झुलसने के कारण मौके पर मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।

आग की चपेट में आए कई लोग, 1 की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर जिला ऊना के हरोली क्षेत्र स्थित टाहलीवाल में एक पेट्रोल से भरा टैंकर अचानक अनिंयत्रित होकर सड़क के बीचों-बीच पलट गया। टैंकर के गिरते ही उसमें अचानक आग भड़क गई, जिससे वहां आसपास की दुकानों और गाड़ियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल, मृतक और घायलों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

नहीं थम रही आग की लपटें

आगजनी की इस घटना की बहुत सारी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि काफी डरावनी है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। मगर आग की लपटें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में रखवा दिया गया है।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख