ऊना। हिमाचल प्रदेश में आए दिन आकस्मिक मौत से मरने वालों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कुछ लोग घर से पूरी तरह स्वस्थ रूप से बाहर काम करने तो निकलते हैं, मगर बाहर अलग-अलग तरीके से मौत का शिकार हो जाते हैं।
ऐसा ही एक मामला प्रदेश के जिला ऊना से सामने आया है। जहां एक युवक अपने खेतों में काम करने तो गया लेकिन काम करते उसकी खेत में ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने खेत में गिरा हुआ देखा युवक
मिली जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के तहत आते गगरेट उपमंडल की ग्राम पंचायत नंगल जरियालां में एक 27 वर्षीय युवक अपने खेतों में पानी लगा रहा था।
यह भी पढें : कमरे में मिली एक साथ तीन युवकों की देह, 20 से 28 के बीच थी उम्र
इस दौरान चक्कर आने के कारण वह जमीन पर गिर पड़ा। ग्रामीणों ने युवक को खेत में गिरा हुआ देखा और तुरंत इसकी सूचना उसके परिवार को दी। परिजन तुरंत उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
अविवाहित था मृतक युवक
मृतक युवक की पहचान गौरव पुत्र तरसेम लाल उम्र 27 साल के रूप में हुई है। गौरव ग्राम पंचायत नंगल जरियालां वार्ड नंबर-9 का रहने वाला था।
यह भी पढें : जमीन खरीदने निकला था युवक, पुल के पास पड़ी मिली देह
बताया गया है कि गौरव अभी तक अविवाहित था और गांव में छोटे-मोटे काम करके अपना जीवनयापन करता था। उसकी असामयिक मृत्यु से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गौरव के अचानक चले जाने से पूरा गांव गमगीन है। ग्रामीण परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं।
हार्टअटैक बताया जा रहा मौत का कारण
उधर, डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम के बाद शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही उन्होंने मौत का कारण हार्टअटैक बताया है।
बहरहाल, ग्राम पंचायत प्रधान सीमा भारद्वाज और उपप्रधान शौर्य चक्र विजेता कैप्टन सुशील जरियाल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की और मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।