कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां देहरा क्षेत्र के करियाड़ा गांव के एक नवविवाहित युवक की मौत हो गई है। युवक की मौत के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।
शादी वाले घर में मातम
बताया जा रहा है कि युवक की शादी को अभी एक ही महीना हुआ था। शादी के महज एक महीने बाद ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसकी नवविवाहिता बेसुध हो गई है। जबकि, शादी वाले घर में चीख-पुकार मची हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर के निकले प्राण- 6 की हालत नाजुक
9 नवंबर को हुई थी शादी
मिली जानकारी के अनुसार, 29 वर्षीय अनिल कुमार की बीती 9 नवंबर को शादी हुई थी। अनिल अपने बड़े भाई पंकज के साथ सोलन के बद्दी में एक निजी उद्दोग में नौकरी करता था। शादी के कुछ दिन बाद अनिल वापस अपने काम पर चला गया।
छुट्टी लेकर आ रहा था घर
बीती 8 दिसंबर के अनिल ने भाई को बोला कि उसने कंपनी से छुट्टी ली है और वो घर जा रहा है। इसी के चलते देर रात अनिल बद्दी से HRTC की शिमला से चंबा जा रही बस में सवार हो गया। इसी बीच रास्ते में कीरतपुर साहिब के पास बस बूंगा में खाना खाने के लिए रुकी। यहां अनिल ने भी होटल में खाना खाया और वापस बस में सवार हो गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसे
बस में आया हार्ट अटैक
इसके बाद बस अभी दो किलोमीटर दूर ही पहुंची होगी कि अनिल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वो बेसुध होने लगा। अनिल के साथ बस में बैठी सवारियों ने अनिल को CPR दिया। इसी बीच ड्राइवर ने तुरंत अनिल को पास के अस्पताल में पहुंचाया। मगर होनी को कुछ और ही मंजूर था।
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक इलाज देने के बाद उसे दूसरे अस्पताल ले जाने की सलाह दी। बस चालक ने बिना देरी किए हुए बस में ही अनिल को श्री आनंदपुर साहिब अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक अनिल ने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह
रास्ते में खाया था खाना
अनिल की ऐसे अचानक हुई मौत के बाद बस में सवार हर यात्री दंग रह गया। सवारियों का कहना है कि अनिल बिलकुल स्वस्थ था। उसने हम सबके साथ बस से उतरकर खाना खाया और आराम से बस में बैठ गया। मगर उसे क्या पता था कि उसके साथ ऐसा कुछ हो जाएगा।
बस चालक-परिचालक ने की मदद
बस चालक और परिचालक ने अनिल के जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उसके भाई के साथ संपर्क किया और उसे भाई की मौत की खबर दी। भाई की मौत खबर सुनते ही भाई दंग रह गया। जब तक परिजन नहीं पहुंचे तब तक बस चालक और परिचालक बस समेत वही रुके रहे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : विवाहिता ने छोड़ी दुनिया, मायके पक्ष के आरोप पर सास गिरफ्तार
9 दिसंबर को उठी अर्थी
परिजनों के पहुंचने के बाद बस चंबा के लिए रवाना हुई। पत्नी घर पर पति के आने का इंतजार कर रही थी, लेकिन उसे क्या मालूम था कि उसके पति की अर्थी घर आएगी। बीते कल यानी युवक की शादी के ठीक एक महीने बाद उसकी अर्थी उस घर से उठी- जहां वो उसी दिन एक महीना पहले ही दुल्हन लेकर आया था।