#हादसा

January 1, 2025

हिमाचल में नया साल मनाने आए थे चार दोस्त, खाई में गिरी कार; मची चीख-पुकार

शेयर करें:

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नए साल का जश्न मनाने के लिए सैंकड़ों सैलानी पहुंच रहे हैं। ऐसे में बहुत सारे पर्यटक सड़क हादसों का भी शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से सामने आया है। जहां एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई है।

खाई में गिरी कार

संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर बड़यालटा के पास एक कार खाई में गिर गई है। हादसे के वक्त कार में चार लोग सवार थे। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नए साल पर 3 परिवारों ने खोए जवान बेटे- कार से लौट रहे थे तीनों

 घूमने आए थे हिमाचल

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा के यमुनानगर से चार पर्यटक कार में सवार होकर नए साल पर हिमाचल घूमने के लिए आए थे। इसी दौरान संगड़ाह-हरिपुरधार सड़क पर बड़यालटा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

कार में सवार थे चार लोग

हादसे के वक्त कार सवार चारों लोगों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि, गाड़ी में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और एंबुलेंस 108 के माध्यम से दोनों घायलों को तुरंत उपचार के लिए संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें नाहन अस्पताल रेफर कर दिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जनता को सुक्खू सरकार से साल 2025 में 25 उम्मीदें- जानें मामले की पुष्टि करते हुए DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि अभी हादसे के कारणें का पता नहीं चल पाया है। हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को उपचार के लिए नाहन अस्पताल भर्ती करवाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

तीन परिवारों ने खोए जवान बेटे

आपको बता दें कि बीती रात को एक भयानक सड़क हादसा शिमला के मतयाना में भी पेश आया है। यहां एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में तीन जवान युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की उम्र 21,22 और 23 साल है। जवान बेटों की बाद से परिवार सदमे में हैं। मृतकों में से दो युवक किन्नौर और एक कुल्लू का रहने वाला था। नए साल पर हुए इस हादसे ने पूरे हिमाचल को झकझोर कर रख दिया है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख