#हादसा

January 13, 2025

हिमाचल: सरकारी गाड़ी के चालक ने कुचली 3 साल की बच्ची, ऊपर चढ़ा दिया टायर

सरकारी गाड़ी की चपेट में आई 3 साल की बच्ची, इलाज के दौरान मौत

शेयर करें:

Government vehicle driver crushes 3 year old girl shimla himachal

शिमला। हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में सूचित किया जाता है। लोगों को तेज रफ्तारी और नशे में गाड़ी ना चलाने की सलाह दी जाती है। मगर फिर भी कुछ लोगों की लापरवाही के कारण बड़े हादसे पेश आ जाते हैं।

सरकारी गाड़ी के चालक ने कुचली 3 साल की बच्ची

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां ओक ओवर के पास एक तीन साल की बच्ची सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसे के बाद गाड़ी का चालक गंभीर हालात में घायल बच्ची को आईजीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

सरकारी गाड़ी के चालक ने कुचली 3 साल की बच्ची

घटना के वक्त यह छोटी बच्ची सो रही थी कि इसी बीच एक सरकारी गाड़ी के चालक ने बच्ची को कुचल डाला। हादसे में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद गाड़ी का चालक गंभीर हालात में घायल बच्ची को आईजीएमसी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई।

मजदूरी का काम करता है बच्ची का पिता

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना ओक ओवर के तहत हरियाणा सर्किट हाउस के पास की है। यहां पर यह बच्ची सोई हुई थी और हादसे का शिकार हो गई। यह बच्ची झारखंड से संबंध रखने वाले एक मजदूर की है, जो कि यहां पर काफी लंबे समय से अन्य लोगों के साथ मजदूरी का काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: पत्नी की बेवफाई सहन नहीं कर पाया पति, प्रेमी की कर दी…

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्ची के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। आरोपी चालक को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा घटनास्थल का जायजा किया जा रहा है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख