हल्द्वानी। हिमाचल सहित आज पूरे देश में क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। लेकिन इस क्रिसमस के त्यौहार के बीच हिमाचल के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया है। हादसे में रोड़वेज की बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी है। हादसा उत्तराखंड के कमाऊं मंडल के भीमताल में हुआ है। हादसे के समय बस यात्रियों 25 से 30 यात्री सवार थे। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं।
हादसे में अब तक चार लोगों की मौत
अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोड़वेज की यह बस आमडाली के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई लोग घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किए। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : पति को तिरंगे में लिपटा देख बेसुध हुई पत्नी, टकटकी लगा निहारता रहा बच्चा
रस्सी और पीठ पर सड़क तक पहुंचाए घायल
हादसे के बाद बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। घायलों को रस्सी और पीठ पर लाद कर सड़क तक पहुंचाया जा रहा है। खड़ी चढ़ाई होने से मरीजों को लाने में परेशानी हो रही है। घायलों को भीमताल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा जा रहा है। हादसा स्थल से घायलों को लाने के लिए हल्द्वानी से भीमताल के लिए 15 से अधिक एंबुलेंस भेजी गई हैं। वहीं काठगोदाम से रूट बदल दिया गया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 10वीं पास के लिए नौकरी, 21 हजार तक मिलेगी सैलरी-जानें डिटेल
बस के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कि रोडवेज की ये बस हल्द्वानी डिपो की है। जो रोज सुबह हल्द्वानी से 7:30 बजे पिथौरागढ़ को निकलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह छह बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को वापसी करती है। इस बस का चालक रमेश चंद्र पांड और परिचालक गिरीश भी हादसे में बुरी तरह से घायल हुए हैं। इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम से घर जा रहा था राहुल, पहले कार से हुई टक्कर- फिर टैंकर ने कुचला
24 यात्रियों को किया रेस्क्यू
एसपी एसपी सिटीए नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा जा रहा। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस व राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान जारी है। अब तक 24 घायल यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू किया गया है।
यह भी पढ़ें : दहके घर के बाहर रोती मां, ‘मेरे बच्चे को बचा लो’… 15 घंटे बाद मिली मासूम की देह
सीएम ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।।