#हादसा

January 15, 2025

हिमाचल: झरने में नहाकर लौट रहे थे 5 यार- खाई में गिरी कार, 2 परलोक सिधारे

सिरमौर: झरने से लौटते समय क्रेटा कार गहरी खाई में गिरी, दो की मौत

शेयर करें:

Five friends waterfall sirmaur car road ditch

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां एक क्रेटा कार गहरी खाई में गिर गई है। हादसे के समय कार में कुल पांच युवक सवार थे।

दो की मौत, 3 की हालत गंभीर

हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। जबकि, अन्य तीन युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह पाचों युवक पांवटा के रहने वाले हैं। यह सभी साथ में पांवटा के कांटी मशवा में झरने में नहाने गए हुए थे।

 

यह भी पढ़ें : पहले ट्रक से भिड़ी फिर बच्ची समेत 5 वाहनों को रौंद दिया

झरने में नहाने गए थे युवक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कांटी मशवा में यह हादसा बीती शाम 6.30 बजे के करीब पेश आया है। झरने में नहाकर यह युवक वापस घर को लौट रह थे।  इसी बीच उनकी कार नंबर HP17B0373 करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। वहीं, गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग रेस्कूय में जुट गए और सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला।

 

यह भी पढ़ें: अपने ही हाथों उजाड़ दिया अपना सुहाग, फिर बोली- बाथरूम में गिर गए थे

अस्पताल ले जा रहे थे मगर

लोगों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पांवटा अस्पताल ले जाया जा रहा था। इसी दौरान प्रदीप कुमार (28) नाम के युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जबकि, अजय चौधरी (22) नाम के युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में सौरव चौधरी (22), अनीश कुमार (26) और मनीष कुमार (29) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए इन्हें इलाज के लिए पांवटा से अंबाला के मुलाणा अस्पताल रेफर किया गया है।  मामले की पुष्टि करते हुए DSP पांवटा साहिब अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : सड़क पर काम कर रहे मजदूर को टिप्पर ने मारी टक्कर, नहीं बची जान

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख