#हादसा
January 13, 2025
हिमाचल: जलते चूल्हे में गिर गया 2 वर्ष का मासूम, PGI ले जा रहे थे मगर..
दो साल का बच्चा आग में झुलसकर दम तोड़ गया
शेयर करें:
ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां टाहलीवाल के बाथड़ी क्षेत्र में दो साल का मासूम बच्चा आग से जलते चूल्हे में गिर गया है। हादसे में बच्चा आग में बुरी तरह से झुलस गया और अस्पताल जाते रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
हादसे का शिकार हुआ यह मासूम बच्चा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक प्रवासी मजदूर का है। मृतक बच्चे की पहचान संजीव कुमार पुत्र उपेंद्र मेहतो निवासी बिहार के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के टाहलीवाल स्थित बाथड़ी में सोमवार को एक परिवार अपनी झोपड़ी में था। इसी दौरान दो साल का मासूम संजीव आग से जलते चूल्हे में गिर गया। इसके बाद जैसे ही परिजनों ने बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह तुरंत वहां पहुंचे और आनन-फानन में बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले गए। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बच्चे को प्राथिमक उपचार दिया और फिर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। यहां से जब परिजन बच्चे को पीजीआई ले जा रहे थे तो बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: पहाड़ का दुःख: नवरात्र के पहले दिन खाई में गिरा वाहन: 10 थे सवार- दो ही बचे
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बच्चे के शव को कब्जे में ले लिया। फिर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मृतक बच्चे के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।