कुल्लू। हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के एक आलीशान होटल में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग की एक चिंगारी ने लकड़ी से बने इस होटल को खाक कर दिया है। आगजनी की इस घटना में पूरा होटल जलकर राख हो गया है।
मनाली होटल में लगी आग
घटना के वक्त होटल के 34 कमरों में कई पर्यटक ठहरे हुए थे। आग की लपटों को देखते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग कमरों से बाहर की ओर भागने लगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : चरस बेचने निकले थे दो साथी, एक गलती ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
कमरों में ठहरे थे कई लोग
गनीमत रही कि आगजनी की इस घटना में कोई जानी-नुकसान नहीं हुआ। होटल में ठहरे लोग समय रहते होटल से बाहर निकल आए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।हालांकि, होटल जलकर खाक का ढेर बन गया है।
एक कमरे से निकली चिंगारी
आपको बता दें कि आगजनी की यह घटना मनाली के सिमसा रोड पर बने होटल संध्या पैलेस में शनिवार शाम करीब 7 बजे पेश आई है। बताया जा रहा है कि होटल के एक कमरे में अचानक आग लग गई। एक कमरे से शुरू हुई आग की चिंगारी धीरे-धीरे पूरे होटल में फैल गई।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू आधे शीतकालीन सत्र में ही रहेंगे उपस्थित, जानें क्या है कारण
75 कमरे जलकर राख
घटना के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि होटल के एक कमरे से अचानक आग की लपटे निकलने लगी। आग की लपटों को देखकर बाकी कमरों में ठहरे लोग बाहर निकल आए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया- तब तक काफी देर हो चुकी थी। आगजनी की इस घटना में होटल के पूरे 75 कमरे जलकर राख हो गए थे।
कैसे लगी आग?
विदित रहे कि, संध्या रिजॉर्ट मनाली का बेहद खूबसूरत और आलीशान रिजॉर्ट था- जो कि पूरी तरह से लकड़ी का बना हुआ था। मगर अब वहां सिर्फ राख रह गई है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मगर होटल में आग लगने से होटल मालिक का करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।