हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में भयानक सड़क हादसा पेश आया है। नादौन-सुजानपुर मार्ग पर एक जीप सड़क हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में जीप चालक की दर्दनाक मौत हो गई है।
जीप ड्राइवर की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ड्राइवर जीप में फेंसिंग के पोल लोड कर के जा रहा था। मगर बीच रास्ते में जीप हादसे का शिकार हो गई और ड्राइवर की जान चली गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का सरकारी अफसर बना छोटे से गांव का बेटा, मिली बड़ी जिम्मेदारी
खाई में गिरी जीप
जानकारी के अनुसार, ड्राइवर जय सिंह पोल से लदी जीप लेकर सुजानपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान नादौन-सुजानपुर मार्ग पर जीहण क्षेत्र के पास अचानक जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
जीप में फंसा था ड्राइवर का शव
उधर, जीप गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि ड्राइवर की मौत हो चुकी थी और उसका शव क्षतिग्रस्त वाहन में फंसा हुआ था। जय सिंह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरा टिप्पर, ड्राइवर को नहीं मिला बचने का मौका
पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को गाड़ी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण पेश आया है। मगर अभी हादसे के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है।
मामले की पुष्टि करते हुए जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।