ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सुबह-सवेरे एक दुखद घटना पेश आई है। जिले की ग्राम पंचायत जलग्रां टिब्बा में एक कमरे में सोए बाप-बेटे की मौत हो गई है। इन घटना के बाद से पूरे परिवार और क्षेत्र में दुख का माहौल है।
बाप-बेटे की मौत
बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटा सब्जी की दुकान करते थे। माना जा रहा है कि दोनों की मौत कमरे में जलाई गई अंगीठी से बनी गैस के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी बस, अमृतसर से चिंतपूर्णी माथा टेकने आए थे श्रद्धालु
एक साथ सोए थे दोनों
जानकारी के अनुसार, जिस कमरे में बाप-बेटा सो रहे थे। उसी कमरे के साथ वाले कमरे में छोटा बेटा भी सो रहा था। आज सुबह जब छोटा बेटा उठा तो उसने देखा कि उसके पिता और भाई अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। इसके बाद उसने तुरंत आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया। साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी।
छोटे बेटे को मिली लाशें
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि दोनों बाप-बेटे की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों में पिता की उम्र 50 साल और बेटे की 18 साल बताई जा रही है। यह परिवार प्रवासी बताया जा रहा है। तीनों बाप-बेटा पिछले 20 साल से यहीं रह रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जन्मदिन पर छिन गया अदित्य का जीवन- गहरे सदमें में परिवार
शुरुआती जांच मे कयास लगाए जा रहे हैं कि कमरे में जलाई अंगीठी से कमरे में गैस बन गई थी। जिस कारण दोनों की दम घुटने के कारण मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।