#हादसा

October 5, 2024

हिमाचल : पिंडदान करते वक्त खड्ड में बह गए थे पिता-पुत्र, आज हाथ लगी देह

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की चक्की खड्ड में बहे 13 वर्षीय ओजस का शव बरामद कर लिया गया है। ओजस श्राद्ध के अंतिम दिन अपने पिता के साथ डमटाल के तहत भद्रोया गांव में गुरु रविदास जगत गिरि आश्रम के साथ बहती चक्की खड्ड में अपने पूर्वजों का पिंडदान करने गया था।

चक्की खड्ड में बहे ओजस का शव बरामद

ओजस का शव घटनास्थल से 500 मीटर की दूरी पर गहरे पानी से बरामद हुआ है। ओजस के पिता विनय महाजन का शव बीते वीरवार को बरामद हुआ था। घर पर दो लोगों की मौत हो जाने के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में रेत, बजरी हो सकती है महंगी- खनन पर लगेंगे 3 तरह के शुल्क

पिडंदान करने गए थे बाप-बेटा

आपको बता दें कि श्राद्ध के अंतिम दिन पठानकोट निवासी विनय और उसका बेटा ओजस अपने पूर्वजों का पिंडदान करने चक्की खड्ड में पहुंचे थे। मगर देर शाम तक दोनों घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत पुलिस थाना डमटाल में दर्ज करवाई।

एक दिन पहले मिला था पिता का शव

इसके बाद NDRF नूरपुर को सूचित किया गया और उनकी सहायता से दोनों की तलाश शुरू की। इसी दौरान बीते वीरवार को विनय महाजन का शव खड्ड से बरामद हुआ। जबकि, शुक्रवार को ओजस का शव बरामद हुआ है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न मामले की पुष्टि करते हुए DSP नूरपुर संजीव कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद दोनों शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए हैं। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

विदित रहे कि दो लोगों की असामयिक मौत के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिंडदान के लिए गए बाप-बेटे की मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है। दोनों के अचानक चले जाने से परिवार के सदस्य सदमे में हैं और उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि वे अब कभी वापस नहीं आएंगे। जिस धार्मिक यात्रा पर वे गए थे, वह उनके लिए जीवन का अंतिम सफर बन जाएगी, यह किसी ने सोचा भी नहीं था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख