सोलन। हिमाचल प्रदेश में वाहन चालकों की लापरवाही से लोगों की जान जाने के मामले बीते कई दिनों से बढ़ते हुए रिपोर्ट किए जा रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है।
जहां एक पिकअप की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक कावड़ दल के साथ हरिद्वार गया हुआ था। जहां से गंगाजल लाकर वह प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक के बाद हादसे का शिकार हो गया।
मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद हुआ हादसा
यह भी पढे़ं: कुर्सी पर बैठा था 30 वर्षीय पीयूष, अचानक गिरा- चली गई जा.न
मिली जानकारी के अनुसार, कावड़ दल के साथ हरिद्वार गया 19 साल का अंशुल जब सोलन के तहत आते बद्दी के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक करने के बाद जब वह घर की ओर जा रहा था तो, मंदिर परिसर में एक पिकअप की चपेट में आ गया। जिससे अंशुल बुरी तरह जख्मी हो गया।
यह भी पढ़ें: स्पीति की पिन वैली में फटा बादल, महिला मलबे में बही- चली गई जा*न
PGI में तोड़ा अंशुल ने दम
घायल अंशुल को तुरंत बद्दी अस्पताल पहुंचाया गया। मगर वहां उसकी हालत में सुधार होते न देख उसे PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। PGI चंडीगढ़ में उपचार के दौरान अंशुल की मौत हो गई।
यह भी पढे़ं: रोड़ बहाल कर JCB पर घर लौट रहा था मल्टी टास्क वर्कर, रास्ते में हुआ…
अंशुल पुत्र टीटू मूलतः यूपी के मुज्जफरनगर के गुदीना खुर्द गांव का रहने वाला था। जो कि बद्दी के गुल्लरवाला में अपने माता-पिता के साथ किराए के कमरे में रहता था।
चालक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
मामले की पुष्टि करते हुए DSP खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।