#हादसा

June 19, 2025

हिमाचल : नौकरी न मिलने से परेशान था 29 वर्षीय इंजीनियर, किराए के कमरे में उठाया गलत कदम

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था विक्रांत लखरवाल, मानसिक तनाव में था

शेयर करें:

engineer youth death

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के सरकाघाट उपमंडल से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। उपमंडल धर्मपुर की तोड़खोला पंचायत के जरेड गांव के रहने वाले 29 वर्षीय इंजीनियर विक्रांत लखरवाल ने सरकाघाट के बैहड वार्ड स्थित किराए के कमरे में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटा था युवक

जानकारी के मुताबिक, विक्रांत ने बीटेक की डिग्री हासिल की थी और वह इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। इसके लिए उसने नगर परिषद सरकाघाट के बैहड वार्ड में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था। युवक के परिजनों के अनुसार, वह पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव से गुजर रहा था और अधिकतर समय चुपचाप ही रहता था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बड़ी कंपनी से आया था जॉब ऑफर, बेटे ने चुनी वर्दी- लेफ्टिनेंट बन फौजी पिता का सपना किया पूरा 

कमरे में पड़ा था युवक

परिजनों का कहना है कि पढ़ाई के लिए विक्रांत ने स्वयं ही सरकाघाट जाने का आग्रह किया था, जिसके बाद उन्होंने उसे भेजा। लेकिन बुधवार को अचानक उस कमरे से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर स्थिति गंभीर हो गई। जिसके बाद पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा था। 

दरवाजा नहीं खोला, तब पुलिस को दी सूचना

घटना के दिन जब सुबह देर तक विक्रांत कमरे से बाहर नहीं आया, तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो युवक मृत अवस्था में मिला। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खाया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू और मंत्री के बीच हुई थी तीखी नोक-झोंक! शाम को बेटे ने डाली पोस्ट- क्या इस्तीफा देंगे?

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीएसपी संजीव गौतम ने बताया कि युवक के कमरे की छानबीन की जा रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख