ऊना। हिमाचल में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बीच प्रदेश भर में बीते रोज से ही भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश भर के नदी नाले और खड्डें उफान पर बह रही हैं। मौसम विभाग और जिला प्रशासन बार बार चेतावनी के बाद भी लोग नदी नालों की तरफ जा रहे हैं और अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही सनसनीखेज मामला हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है।
स्कॉर्पियो गाड़ी में बह गए पांच लोग
ऊना जिला में भारी बारिश से उफान पर बह रही खड्ड में एक स्कॉर्पियो गाड़ी बह गई है। इस गाड़ी में आठ लोग सवार थे। जो एक शादी समारोह में जा रहे थे। यह सभी लोग गाड़ी के साथ ही खड्ड में बह गए और लापता हो गए। यह हादसा ऊना जिला के गांव देहला से सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और लापता लोगांे की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: समेज में 10 दिन पहले मिली थी महिला की बाईं टांग, DNA से हुई पहचान
स्थानीय लोगों ने बरामद किए दो शव
गाड़ी के साथ बहे आठ लोगों में से स्थानीय लोगों ने दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि छह अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा कि गाड़ी में सवार सभी लोग ऊना के देहलां गांव से पंजाब के माहिलपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: 26 साल का फौजी शहीद, इकलौता बेटा था- 2 माह बाद शादी थी
इसी दौरान रास्ते में पड़े जेजों खड्ड के रैंप पर पानी पूरे उफान पर था। गाड़ी चालक ने कुछ देर इंतजार किया, लेकिन इसी बीच पीछे से आई एक हाइड्रा मशीन के चालक ने पानी को पार कर लिया तो उसे देख कर स्कॉर्पियो के चालक ने भी पानी को पार करने का प्रयास किया और उसकी गाड़ी पानी के तेज पलटते हुए खड्ड में बह गई।
यह भी पढ़ें: खेतों की रखवाली करने जा रहे नंदलाल को बैल ने कुचला, नहीं बची जा.न
एक ही गांव के हैं सभी लोग
इसी बीच आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से दो लोगों को बाहर निकाल लिया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। अन्य छह लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी पुलिस और स्थानीय लोग तलाश कर रहे हैं। बताया जा रहा बहने वाले सभी लोग ऊना के देहलां गांव के रहने वाले हैं। हालांकि अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वीर जवान आतंकी मुठभेड़ में हुआ शहीद, मां-बाप से छिन गया सहारा
किन्नौर में फटा बादल
वहीं भारी बारिश से हिमाचल के किन्नौर जिला में भी बादल फटने की घटना सामने आई है। किन्नौर के खाब में बादल फटने से बस्पा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों को पर खतरा मंडराने लगा है। हालांकि यहां बादल फटने से अभी किसी तरह के जानी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।